Jammu Kashmir: राजौरी में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, एलओसी के पास एक ड्रोन ढ़ेर, तलाश अभियान जारी
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक ड्रोन को मार गिराया और इलाके में व्यापक तलाश अभियान जारी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
राजौरी/जम्मू: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक ड्रोन को मार गिराया और इलाके में व्यापक तलाश अभियान जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ड्रोन से जुड़े पैकेट से एके राइफल की कुछ मैगजीन, नकदी और अन्य सामान बरामद किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात नियंत्रण रेखा से सटे बेरी पाटन और सियोट के इलाकों में हवा में कोई संदिग्ध वस्तु देखी गई, जिसके बाद व्यापक स्तर पर घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सीआरपीएफ ने चार टिफिन आईईडी, दो दर्जन कारतूस बरामद किए
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इस अभियान में एक ड्रोन को मार गिराने में कामयाब रहे।
सूत्रों ने कहा, ‘‘अब तक बरामद की गई चीजों में एके राइफल की कुछ मैगजीन, एक सील बंद डिब्बा और नकदी शामिल है।’’
सूत्रों ने दावा किया कि क्षेत्र के कई गांवों में व्यापक स्तर पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है और कुछ और बरामदगी की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: कश्मीर में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, कई घायल
एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘हम केवल इतना बता सकते हैं कि एक ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया गया है और उससे भेजा गया बरामद कर लिया गया है। विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।’’