Crime in Fatehpur: गुस्साई महिला ने खुद को लगाई आग, पड़ोस के दो घर भी खाक

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में एक महिला ने पारिवारिक विवाद के बाद खुद को आग लगा दी। आग पड़ोस के घरों तक जा पहुंची। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भाभी ने घर में लगाई आग
भाभी ने घर में लगाई आग


फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के लहंगी गांव में एक पारिवारिक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। विवाद के दौरान गुस्से में आकर बहू ने घर में आग लगा दी, जिससे दो घर जलकर खाक हो गए।

विवाद के बाद गुस्से में लगाई आग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लहंगी गांव के मजरे नैनवाखेड़ा निवासी भईयालाल के बेटे कपिल और उनकी भाभी सुनीता के बीच किसी बात को लेकर सोमवार शाम को विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर सुनीता ने घर में आग लगा दी। आग इतनी तेजी से फैली कि भईयालाल के भाई देशराज का घर भी इसकी चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: कई अपराधों में लिप्त दंपत्ति कानपुर से गिरफ्तार, जानिये ये चौंकाने वाला खुलासा

ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि वे सफल नहीं हो सके और दो घर जलकर राख हो गये।

घटना की सूचना मिलते ही बिंदकी फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग की चपेट में आने से घर में रखी साड़ियां और घरेलू सामान जल गया। इसके अलावा एक साइकिल और मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा भी जल गया। इस हादसे में एक भैंस भी झुलस गई।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में गजब खेल, शादी वाले घर में चोरों ने डाला डेरा, जानिये क्या हुआ

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवारों से पूछताछ की जा रही है। मामले में संबंधित पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार