Fatehpur News: फतेहपुर में जानिये युवक की कैसे हुई संदिग्ध मौत, लग रही कई कयासें

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के चांदपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर कनैरा गांव में गुरुवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

रामू  (फाइल फोटो)
रामू (फाइल फोटो)


फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के चांदपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर कनैरा गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान रामू (पुत्र नंदकिशोर) के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रामू रात में अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहा था। सुबह जब परिजनों ने उसे उठाने की कोशिश की, तो वह मृत पाया गया। यह देख परिवार में कोहराम मच गया।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में गजब खेल, शादी वाले घर में चोरों ने डाला डेरा, जानिये क्या हुआ

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा  
घटना की सूचना मिलते ही चांदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के पिता नंदकिशोर ने पुलिस को तहरीर दी है।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur: हुसैनगंज में छेड़खानी विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट, वायरल हुआ वीडियो

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज  
फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार