महराजगंज: मौसम में बदलाव के कारण हो सकती ये गंभीर बीमारियां, चिकित्सकों से यहां जानिये बचाव के उपाय
महराजगंज जनपद में आज बुधवार को मौसम के बदलते मिजाज ने बीमारियों को भी दावत दे दी है। अगर चिकित्सकों की सलाह को माना जाए तो समय रहते बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। पढें डाइनामाइट न्यूज की यह खास रिपोर्ट
पुरैना (महराजगंज): सुबह-शाम ठंड और अब बिजली की कड़क के साथ तेज हवाओं ने बीमारियों को भी बढ़ावा दे दिया है। ऐसे में चिकित्सकों ने इन बीमारियों से बचने के कुछ उपाय डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के साथ साझा किए। जिससे नागरिक समय रहते बीमारियों (Diseases) से बचाव कर सकें।
यह होंगी बीमारियां
बदलते मौसम में विभिन्न बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। पुरैना के चिकित्सक डाॅ सुभाष चंद्र पाण्डेय ने संवाददाता को बताया कि सर्दी-खांसी जैसी परेशानियां तो ठंड के मौसम में बिना बुलाए मेहमान की तरह आती हैं। इनके अलावा और भी कई बीमारियां हैं, जो इस बदलते मौसम में हावी हो सकती हैं। इन्फ्लुएंजा, जिसे फ्लू भी कहा जाता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मौसम के मिजाज ने लोगों को हैरत में डाला; बिजली, बारिश और तेज हवाओं से पसरा सन्नाटा
यह वायरस से होने वाली एक संक्रामक (Contagious) बीमारी है, जो नाक और गले को प्रभावित करती है। इसके लक्ष्णों में बुखार, गले में खराश, नाक बहना, सिरदर्द, थकान और सांस की कठिनाई आदि शामिल है। सूखी खांसी और कफ भी इसके लक्ष्ण हो सकते हैं।
काॅमन कोल्ड सबसे आम है और इसे रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी कहा जा सकता है। ठंडा मौसम ब्रोंकाइटिस के खतरे को भी और भी बढ़ा देता है। एक काॅमन लंग इंफेक्शन है। इसके होने पर फेफड़ों में सूजन आ जाती है।
यह बरतें सावधानियां
चिकित्सक डाॅ सुभाष चंद्र पाण्डेय ने बीमारियों से बचाव पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि सुबह गर्म पानी से गरारा करें। खाना खाने से पहले और बाद में हाथ ठीक से धोंए। मास्क का प्रयोग करें। सुबह खुले में लेकिन सावधानी (Caution) के साथ लोअर आदि पहनकर टहलें।
यह भी पढ़ें |
सुबह हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत, आसमान में छाए बादल
सर्दी, खांसी होने पर लोगों से दूरी बनाकर रखें ताकि अन्य सदस्य इस बीमारी की चपेट में न आ जाएं।