Dynamite Alert: गैंगवार की उलझी पहेली पुलिस के लिए बनी चुनौती, पढ़े माफिया का नया अपराधनामा
राजधानी में वर्चस्व की ये जंग आये दिन गैंगवार के रुप में दिल्ली को दहला रही हैं, पुलिस और प्रशासन दोनो अपराघियों के बुलंद हौसलो के सामने कही न कही बेबस नजर आ रही हैं। डाइनामाइट अलर्ट के इस एपीसोड में देखिये गैंगवार की चौंकाने वाली दास्तान:
नई दिल्ली: (Dynamite Alert) दिल्ली (Delhi) को भले ही देश की राजधानी होने पर गर्व होता होगा लेकिन ये भी सच है कि दिल्ली क्राइम केपिटल (Crime Capital) के रूप में तब्दील होती जा रही है। देश में अपराध (Crime) और आतंक (Terror) के खिलाफ दिल्ली से ही कठोर कानून (Law) बनते हैं, लेकिन दिल्ली की सड़कों पर कानून कैसे दम तोड़ता है, इसके कई उदाहरण देश और दिल्ली की जनता देख चुकी है।
अति सुरक्षित तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से लेकर दिल्ली की सड़कों पर हाल के दिनों में कई तरह की आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया। सड़क पर खुलेआम गोलीबारी (Firing) और खून खराबा हुआ। आम आदमी से लेकर खुंखार अपराधी तक इन वारदातों का शिकार हो रहा है। गैंगवार (Gangwar) की घटनाएं दिल्ली में लगातार बढ़ती जा रही है।
एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली-एनीआर में इस समय कुख्यात और संगठित अपराधियों के लगभग दो दर्जन गैंग सक्रिय है, जिनके निशाने पर उनके प्रतिद्वंदियों समेत कई लोग शामिल है। संगठित अपराधियों के गैंग पर नकेल कसने की दिल्ली पुलिस की कोशिशों के बीच राजधानी में एक और गैंगवार का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसके तार दिल्ली-एनसीआर के गैंगस्टरों से लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़ते नजर आ रहे। डाइनामाइट अलर्ट के इस एपिसोड में आज हम इसी गैंगवार की पड़ताल करेंगे और इस बड़े अपराध का खुलासा करने के लिये इस घटना के तह तक जाएंगे।
देश की राजधानी दिल्ली जो राजनैतिक और तमाम प्रशासनिक गतिविधियो का केंद्र हैं, जंहा देश के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति और तमाम वीवीआईपी रहते हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं। तो वंही दूसरी तरफ आये दिन तिहाड़ जेल से लेकर दिल्ली की सड़को पर आपसी रंजिश और दबदबे, गैंगवार का खूनी खेल के सिलसिला लगातार जारी हैं।
राजधानी में वर्चस्व की ये जंग आये दिन गैंगवार के रुप में दिल्ली को दहला रही हैं, पुलिस और प्रशासन दोनो अपराघियों के बुलंद हौसलो के सामने कही न कही बेबस नजर आ रही हैं। सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल भी इससे अछुति नही रही यंहा बड़े से बड़े शातिर अपराधी अपनी जान को खतरा बता रहे है और हाई सिक्योरिटी सेल में ट्रांसफर करने के लिए गुहार लगा रहें हैं। दिल्ली में गैंगवार का खूनी खेल आये दिन नई शक्ल में अपनेआप को लगातार दोहरा रहा हैं।
ग्रेटर कैलाश थर्राया फायरिंग से
हाल ही में दिल्ली के सबसे पाँश इलाके ग्रेटर कैलाश में गैंगवार की खूनी जंग देखने को मिली। साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में गुरुवार शाम जिम से निकल रहे एक शख्स पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिस शख्स को गोली लगी उसका नाम नादिर शाह था। वो मूल रूप से अफगानिस्तान का रहने वाला था। इस शख्स पर करीब 6 से 8 राउंड फायरिंग की गई। जिसमे से उसे पांच गोली लगी। घायल शख्स को मैक्स अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे डेड घोषित कर दिया। शुरुआती जांच के बाद दिल्ली पुलिस को यह गैंगवार से जुड़ा मामला लग रहा है।
नादिर शाह को गुरुवार रात दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम के बाहर नौ बार गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपनी कार के बाहर खड़ा था और अपने दोस्त धीरज से बात कर रहा था, तभी मधुर, राजू और अन्य पहुंचे और फायरिंग कर दी। धीरज भी इस हाथापाई में घायल हो गया था क्योंकि वह शाह के बगल में खड़ा था। दोनों मुख्य निशानेबाज अभी भी फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक जान गंवाने वाले नादिर पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। वो रोहित चौधरी गैंग से जुड़ा बताया जाता है। रोहित फिलहाल जेल में बंद है। हालांकि पुलिस सूत्रों का दावा है कि रोहित चौधरी गैंग लॉरेश विश्नोई का विरोधी गैंग है। दावा किया जा रहा है कि लॉरेश विश्नोई के करीबी रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ ने नादिर की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें |
Gangwar in Delhi: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में जज के सामने गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, दो हमलावर भी पुलिस एनकउंटर में ढ़ेर
सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा का एक कथित पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वो ग्रेटर कैलाश शूटआउट की जिम्मेदारी ले रहा है। इस पोस्ट में कहा जा रहा है कि नादिर की हत्या उन्होंने करवाई है। बताया गया कि तिहाड़ जेल में बंद हमारे भाई समीर बाबा भाई का मैसेज आया था कि वो हमारे दुश्मनों ने मिलकर हमारे सारे काम धंधों में अड़चन डाल रहे हैं। इसलिए यह हत्या करवाई गई।
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश मर्डर केस में अब एक मिस्ट्री गर्ल और 2 लॉक हो चुके आईफोन की एंट्री हो गई। दिल्ली पुलिस के लिए ये दो चीज पहेली बन गए हैं। बताया जा रहा है कि ये आईफोन मृतक नादिर शाह के ही हैं। इनसे शाह की हत्या के रहस्य को सुलझाने में मदद मिल सकती है, लेकिन मौका-ए-वारदात पर वो मिस्ट्री गर्ल भी थी, जो उस वक्त नादिर की मर्सिडीज में बैठी थी।
पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि क्या नादिर शाह को हाल ही में किसी तरह के धमकी भरे संदेश मिले थे। इसके लिए पुलिस फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से फोन खोलने का प्रयास कर सकती है या एप्पल से संपर्क कर सकती है।
जांचकर्ता अदालत से संपर्क करेंगे और जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की हिरासत मांग सकते हैं। हाशिम बाबा को इस हत्या के मुख्य सूत्रधारों में से एक माना जा रहा है। दूसरा मुख्य सूत्रधार, लॉरेंस बिश्नोई, गुजरात की एक जेल में है, और उसके सहयोगी रोहित गोदारा और अनमोल बिश्नोई, जो साजिश के आरोपी हैं, विदेश में हैं। एक अन्य गैंगस्टर, रोहित चौधरी से भी पूछताछ की जाएगी।
पुलिस ने यह भी कहा कि उन्होंने हाशिम बाबा के एक गुर्गे साजिद को साजिश के लिए गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच, अदालत ने गिरफ्तार किए गए चार अपराधियों - नितलेश तिवारी उर्फ प्रिंस, नवीन बालियान, आकाश यादव और साजिद को 10 दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर कर दी। पूछताछ के बाद विशाल वर्मा नाम के एक संदिग्ध को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हाशिम बाबा के लोगों ने कथित तौर पर चार शूटरों को लॉजिस्टिक सहायता और हथियार उपलब्ध कराए जो गुरुवार को दिल्ली पहुंचे और जामिया नगर में रुके। वे एक ऑटो और एक टू-व्हीलर लेकर जीके गए। शूटिंग के बाद वे सीलमपुर भाग गए, कपड़े बदले और कहीं और चले गए। आधी रात के आसपास, रोहित गोदारा ने फेसबुक पर हत्या की जिम्मेदारी ली।
नादिर शाह का क्रिमिनल बैकग्राउंड
बता दें कि नादिर शाह खुद भी क्रिमिनल बैकग्राउंड का रहा है. 35 साल के शाह पर डकैती समेत अलग-अलग जुर्म के चार मामले दर्ज थे। वो रोहित चौधरी गैंग से जुड़ा बताया जाता है, जो कि कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दुश्मन था। नादिर शाह बिश्नोई गैंग के निशाने पर रहा था। जैसा कि गोदारा की पोस्ट से साफ है कि शाह बिश्नोई गैंग के काम में अड़ंगा भी डालता रहा था, कुछ दिनों से दुबई में रह रहा था।
वो अपनी हत्या से कुछ रोज़ पहले ही कोर्ट की डेट के सिलसिले में भारत आया था। लेकिन दुबई वापस जाने से पहले ही मार दिया गया। यदि लॉरेंस बिश्नोई गैंग और रोहित गोदारा की पोस्ट की बात करें, तो ये दस दिनों में दूसरा मामला है। इस गैंग ने कनाडा में हुए शूटआउट की भी जिम्मेदारी ली थी।
लोरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर कौन?
यह भी पढ़ें |
हिस्ट्रीशीटर को दिल्ली पुलिस के साथ लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोरेंस बिश्नोई गैंग की हिटलिस्ट में बालीवुड के दंबग खान यानि सलमान खान का नाम भी सबसे ऊपर हैं पिछले दिनो सलमान खान के घर गेलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर शूटरों ने ताबाड़तोड़ फाररिंग कर पूरे मुंबई शहर समेत देश को सन्न कर दिया था, तो वहीं सलमान के करीबी पंजाबी सिंगर भी बिश्नोई गैंग की रडार पर आ गये हैं।
एपी ढिल्लों एक मशहूर और लोकप्रिय पंजाबी गायक हैं। उनके कनाडा स्थित घर के बाहर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी, जिसके बाद से उस इलाके में दहशत फैल गई थी। गायक ढिल्लों का घर वैंकूवर के विक्टोरिया आईलैंड में स्थित है। फायरिंग की वीडियो सामने आने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच में जुट गई हैं। इस बीच अब पंजाबी गायक ने भी गोलीबारी के एक दिन बाद, इस पर अपडेट देते हुए कहा कि वह सुरक्षित हैं।
कनाडा में एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग
एपी ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लोगों का शुक्रिया जताते हुए कहा कि वह सुरक्षित हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं सुरक्षित हूं, मेरे लोग सुरक्षित हैं। मुझसे संपर्क करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया। आपका समर्थन मेरे लिए सब कुछ है।"
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य रोहित गोदारा नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर इस घटना की जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा के दावे के मुताबिक, गोलीबारी कनाडा में दो स्थानों विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो में हुई थी।
कथित तौर पर रोहित गोदारा द्वारा इस गोलीबारी के पीछे की वजह भी बताई गई है। उसके मुताबिक, गोलीबारी इस वजह से की गई है कि एपी ने हाल में ही एक म्यूजिक वीडियो में अभिनेता सलमान खान के साथ काम किया था। ओल्ड मनी गाने की इस वीडियो में ढिल्लो के साथ सलमान खान के साथ साथ संजय दत्त भी दिखाई दिये थे। गाने की वीडियो में सलमान खान के साथ ए पी ढिल्लो गैंगस्टर स्टाइल में अपने विरोधियों का खात्मा करते हुए नजर आ रहे है। जिसके कुछ ही दिन बाद ए पी ढिल्लो के घर बाहर फायरिंग हुई, घटना के बाद रोहित गोदारा ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली और सोशल मीडिया पोस्ट में जिस तरह की गैंगस्टर लाइफ वीडियो में दिखा रहे है वो उसे असल जिंदगी में जीते हैं।
क्यों है सलमान से दुश्मनी
अब आपको बताते की आखिर सलमान खान से लोरेंस बिश्नोई की दुश्मनी आज से नहीं बल्कि बहुत पुरानी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई 1998 में चिंकारा शिकार मामले के बाद से बॉलीविड स्टार सलमान खान को परोक्ष-अपरोक्ष तौर पर हमला करता रहा है। वह बॉलीवुड स्टार को कई बार धमकियां भी दे चुका है। 2018 में उसने सलमान खान को जान से मारने की भी धमकी दी थी। इसके बाद, साल 2022 में लारेंस विश्नोई द्वारा एक चिट्ठी के माध्यम से सलमान को धमकी दी गई थी, जो उनके पिता सलीम खान को मिली थी।
दिल्ली की सड़क पर गैंगवार के परिणामस्वरूप सरेआम नादिर शाह की हत्या होना और इस हत्याकांड के तार कुख्यात अपराधियों से जुड़ने से क्राइम कंट्रोल में जुटी दिल्ली पुलिस के सामने भी चुनौतियां बढ़ गई हैं। पुलिस भी ये जानकर हैरान है कि आखिर कैसे ये अपराधी गोलीकांड को खुलेआम अंजाम देकर आराम से फरार हो गये। इस वारदात ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि राजधानी दिल्ली में अपराधियों का बोलबाला आखिर कैसे अचानक बढ़ गया है। दिल्ली की कानून व्यवस्था लगातार धवस्त होती जा रही है और आम आदमी की सुरक्षा खतरे में पड़ती जा रही है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर अपराध और गैंगवार की इन वारदातों पर कैसे अंकुश लगे।