Dynamite News Day 2021: डाइनामाइट न्यूज़ के स्वर्णिम सफर के छह साल पूरे, देखिये कम समय में कैसे जनता के बीच बनायी मजबूत पहचान

डीएन ब्यूरो

इंटरनेट के माध्यम से देश-विदेश में फैले असंख्य पाठकों और शुभचिंतकों को बताने में गर्व की अनुभूति हो रही है कि देश की राजधानी नई दिल्ली से अंग्रेजी और हिंदी भाषा में प्रकाशित होने वाला राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल डाइनामाइट न्यूज़ आज यानि 16 अक्टूबर 2021 को 6 साल का हो गया है। छठवीं वर्षगांठ पर देश के तमाम इलाकों में "डाइनामाइट न्यूज डे" का भव्य और शानदार आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आइये डालते हैं 6 साल की यात्रा पर एक नज़र।

डाइनामाइट न्यूज का शानदार सफर जारी
डाइनामाइट न्यूज का शानदार सफर जारी


नई दिल्ली: आज मीडिया इंडस्ट्री में हर तरफ लोग चर्चा करते मिल जाते हैं कि कैसे डाइनामाइट न्यूज़ समूह ने कम समय में एक सफल मुकाम भारतीय मीडिया में स्थापित किया है। क्या इसके पीछे की कहानी है? तो आज हम छठवीं वर्षगांठ पर इस बारे में पाठकों को अपनी संघर्षपूर्ण गौरवशाली यात्रा के बारे में बता रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की पत्रकारिता का मूल मंत्र है "सबसे पहले और सबसे विश्वसनीय"। इसी मूल मंत्र पर चलते हुए डाइनामाइट न्यूज़ 6 सालों से देश का सबसे विश्वसनीय, लोकप्रिय और अग्रणी "राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल" बन गया है। 

6 साल पहले छोटे से कमरे से जली लौ आज बनी विशाल प्रकाश पुंज

Dynamite News English

भारतीय मीडिया में 16 अक्टूबर 2015 ही वह स्वर्णिम तारीख़ है, जब पारंपरिक खबरों के हटकर इनोवेटिव और जनसरोकारों से जुड़ी खबरों के प्रकाशन के लिये डाइनामाइट न्यूज़ समूह की नींव रखी गई थी। नई दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक छोटे से कमरे से जो लौ जली वह आज एक विशाल प्रकाश पुंज का रुप ले चुका है। तब छोटी सी शुरुआत में ही बड़े मुकाम का लक्ष्य साधा जा चुका था। उस छोटी लेकिन ठोस शुरुआत के गवाह समाज के कई विशिष्ट ख्यातिलब्ध हस्तिया बनीं। तब हमारा स्वरुप अंग्रेजी मीडिया का था। 

नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ऐतिहासिक आयोजन के बीच डाइनामाइट न्यूज़ समूह के हिंदी पोर्टल की लांचिंग

Dynamite News Hindi

अंग्रेजी में एक खास मुकाम बनाने के बाद संस्था को जरुरत महसूस हुई अपनी मातृभाषा यानि हिंदी में लोगों से संवाद करने की। इसी जरुरत को महसूस करते हुए तारीख आयी 9 फरवरी 2017 की। 

इस दिन नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ऐतिहासिक आय़ोजन के बीच डाइनामाइट न्यूज़ समूह के हिंदी न्यूज़ पोर्टल को तमाम नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में लांच किया गया। जो आज मीडिया की दुनिया और विशेषकर उत्तर प्रदेश व ब्यूरोक्रेसी की खबरों को सबसे पहले ब्रेक करने के मामले में मील का पत्थर साबित हुआ है।

 

यह भी पढ़ें | Good News: डाइनामाइट न्यूज़ के YouTube चैनल पर जुड़े एक लाख से अधिक सबस्क्राइबर्स

भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हर्ष वर्धन ने डाइनामाइट न्यूज समूह के iOS और एंड्रायड मोबाइल एप को किया लांच

iOS and Android Mobile App 

इसके बाद 23 अगस्त 2017 का दिन आय़ा। तब भारत सरकार के वन और पर्यावरण के मंत्री डा. हर्ष वर्धन ने डाइनामाइट न्यूज समूह के iOS और एंड्रायड मोबाइल एप को लांच किया। इसके बाद कोई भी व्यूअर अपने मोबाइल पर हमारे एप को डाउनलोड कर बस एक क्लिक में हर खबर को पाने लगा।  

युवा डाइनामाइट वेबसाइट की लांचिग

Yuva Dynamite

कहते हैं नया भारत तभी बनेगा जब हम समाज में नई पीढ़ी को उचित मौका और प्रतिनिधित्व देंगे। इसी नई सोच और नये दृष्टिकोण को उचित आवाज देने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ समूह ने आवश्यकता महसूस की.. युवा आधारित एक वेबसाइट की, जहां पर बात हो सके युवाओं के विभिन्न सपनों की और उन्हें साकार करने के तरीकों की। यही सोच समूह ने 16 अक्टूबर 2019 को यानि अपनी स्थापना की चौथी वर्षगांठ पर युवाओं पर आधारित अपनी नयी वेबसाइट "युवा डाइनामाइट" की शानदार लांचिंग की। आज हमारे लाखों पाठकों और चाहने वालों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के वे लोग हैं, जिनकी औसत आयु 18 से 35 साल के बीच की है। इन युवाओं के कंधों पर खुद के अलावा समाज और राष्ट्र की भी बड़ी जिम्मेदारी है। ये युवा आज अपने विचारों को खुलकर युवा डाइनामाइट पर अपने लेखों के माध्यम से प्रकट करते हैं। युवा डाइनामाइट आज छात्र-छात्राओं को नौकरी, रोजगार, करंट अफेयर्स, प्रतियोगी परीक्षाओं, परिणामों से जुड़ी सबसे पुख्ता, तेज और लेटेस्ट जानकारी उपलब्ध कराता है। साथ ही नौकरी के ताजा-तरीन अवसरों के बारे मे भी जागरुक करता है।    

डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में मंचासीन राष्ट्रपति के सचिव और तीन अलग-अलग वर्षों के आईएएस टॉपर्स

Dynamite News UPSC Conclave 

अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत डाइनामाइट न्यूज़ ने राजनीतिक गुफ्तगु से भरे कान्क्लेव की बजाय युवाओं के करियर पर आधारित कान्क्लेव को कराना ज्यादा बेहतर समझा। जो छात्र महंगी कोचिंग का खर्च नहीं वहन कर सकते वे कैसे सिविल सेवा परीक्षा में सफल हो सकते हैं, उन्हें सफलता के टिप्स देने के मकसद से हर साल नई दिल्ली में डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव का आयोजन कराया जाता है। इसमें देश के विभिन्न कोनों के छात्र-छात्राये आकर नि:शुल्क विशेषज्ञों से आमने-सामने बात कर अपनी जिज्ञासा को शांत करते हैं। इस कान्क्लेव में वक्ता के तौर पर भारत के राष्ट्रपति के सचिव से लेकर भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में सचिव स्तर के अधिकारियों से लेकर अलग-अलग सालों के आईएएस टॉपर्स शामिल होते हैं।  

Strong Presence on various social media platforms 

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ डे: महराजगंज जिले में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, जनता से जुड़े मुद्दों को और जोर-शोर से उठाने का लिया गया संकल्प

आज डाइनामाइट न्यूज़ की बेहद मजबूत उपस्थिति सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर है। इनमें Twitter, Facebook, YouTube, Koo, Telegram, LinkedIn आदि शामिल हैं। डाइनामाइट न्यूज़ के ये सभी अकाउंटस वैरिफाइड हैं।

Top choice of News Aggregators  

देश और विदेश के हर बड़े और प्रमुख न्यूज़ एग्रीगेटर्स की पहली पसंद डाइनामाइट न्यूज बना हुआ है। वजह खबरों को सबसे पहले और सबसे सटीक अंदाज में प्रस्तुत करने का हमारा तरीका। इसमें भी अगर बात उत्तर प्रदेश और ब्यूरोक्रेसी के खबरों की हो तो कहने ही क्या। यही कारण है कि देश-विदेश के सभी नामी-गिरामी न्यूज़ एग्रीगेटर्स जैसे Dailyhunt, JioNews, News Point, Paytm, FlipBoard, Inkel आदि पर प्रमुखता से है। 

देश और दुनिया के तमाम अखबारों ने की डाइनामाइट न्यूज़ की प्रशंसा

Our responsibilities during Covid-19

कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण दौर में जिस वक्त तमाम मीडिया संस्थान लोगों की नौकरियां छीन रहे थे, उस कठिन वक्त में डाइनामाइट न्यूज़ ने न तो अपने एक भी पत्रकार को नौकरी से निकाला और न ही किसी की सेलरी कम की। जिसकी प्रशंसा देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई। Lokmat Times जैसे मीडिया संस्थानों ने इस बारे में विस्तार से अपने अखबारों में लिखा भी। 

डाइनामाइट न्यूज़ सबसे तेज और सबसे आगे

डाइनामाइट न्यूज़ समूह और इससे जुड़ी टीम को यह बात स्वीकार करने में तनिक भी गुरेज नहीं है कि एक मीडिया वैंचर के रूप में श्रेष्ठता और सफलता के जिस शिखर पर आज हम खड़े हैं, उसका पूरा श्रेय देश और दुनिया के उन असंख्य पाठकों को जाता है, जो पिछले छह वर्षों से हमारे साथ जुड़े हुए हैं। हमारे इस स्वर्णिम सफर में पाठकों और शुभचिंतकों ने जो भरोसा हम पर बनाया, वह हमें आगे भी खबरों के प्रति ज्यादा जिम्मेदार और ऊर्जावान बनाने के लिये प्रेरित करता रहेगा। डाइनामाइट न्यूज़ भीड़ से अलग पहचान बनाने के लिये खबरों को सबसे पहले ब्रेक करने का अनूठा हुनर रखता है। समय-समय पर डाइनामाइट न्यूज़ ने कई बड़ी खबरों को ब्रेक किया जो बाद में देश भर में अन्य मीडिया समूहों की सुर्खियां बना। छह साल पहले शुरू हुआ डाइनामाइट न्यूज़ का स्वर्णिम सफर आगे भी अनवरत जारी रहेगा, आगे इसका कई स्वरुपों में विस्तार होगा। आप पाठकों का प्यार इसी तरह बना रहे, यही हमारी आशा है। 










संबंधित समाचार