चौथी वर्षगांठ पर नये लुक एंड फील में रिलांच हुई डाइनामाइट न्यूज़ की वेबसाइट, ‘युवा डाइनामाइट’ का भी शुभारंभ

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ समूह के स्थापना की चौथी वर्षगांठ को आज नई दिल्ली में एक शानदार समारोह में ‘डाइनामाइट न्यूज़ डे’ के रुप में मनाया गया। ठीक चार साल पहले 16 अक्टूबर 2015 को देश की राजधानी में डाइनामाइट न्यूज़ समूह की नींव रखी गयी थी। पूरी खबर:

चौथी वर्षगांठ का जश्न
चौथी वर्षगांठ का जश्न


नई दिल्ली: बुधवार का दिन डाइनामाइट न्यूज़ परिवार के लिए बेहद खास और खुशियों भरा रहा। संपादकीय टीम की मौजूदगी में समूह की चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल और संस्थापक संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश  ने केक काटकर चौथी वर्षगांठ के समारोह का शुभारंभ किया।

चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल और संस्थापक संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश केक काटते हुए

इस दौरान डाइनामाइट न्यूज़ की अंग्रेजी https://www.dynamitenews.com/ व हिंदी https://hindi.dynamitenews.com/ की दोनों वेबसाइटों को नये लुक एंड फील में रिलांच किया गया। 

यह भी पढ़ें | Dynamite News Day 2021: डाइनामाइट न्यूज़ के स्वर्णिम सफर के छह साल पूरे, देखिये कम समय में कैसे जनता के बीच बनायी मजबूत पहचान

चौथी वर्षगांठ का केक

इसके अलावा पढ़कर नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए युवा डाइनामाइट नाम की नयी वेबसाइट  https://www.yuvadynamite.com/ की लांचिंग भी की गयी। यह वेबसाइट देश के छात्र-छात्राओं के शिक्षा, करियर, जॉब्स, एडमिशन, रिजल्ट और उनसे जुड़े ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठायेगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ समूह की स्थापना आज से चार साल पहले 16 अक्टूबर 2015 को नई दिल्ली से हुई थी। बेहद कम समय में डाइनामाइट न्यूज़ ने पाठकों के भरोसे पर खरा उतरते हुए देश के मीडिया समूहों की अग्रणी पंक्ति में अपना स्थान बनाया है। 

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

डाइनामाइट न्यूज़ परिवार

डाइनामाइट न्यूज़  का विशेष फोकस उत्तर प्रदेश और ब्यूरोक्रेसी  से जुड़ी खबरों पर रहता है। हमारा नया पड़ाव युवा और उनका करियर है।

इस शुभ अवसर पर संस्थापक संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश  ने ऐलान किया कि आगे बहुत जल्द कई रुपों में डाइनामाइट न्यूज़ नेटवर्क का बेहद तेजी के साथ विस्तार किया जायेगा।  
 










संबंधित समाचार