DN Exclusive: सोशल मीडिया में वायरल 'पीली साड़ी में ईवीएम मशीन ले जाती हुई' महिला कर्मचारी से खास बातचीत, जानें कौन हैं वो?
लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण 6 मई को संपन्न हुआ था। इस दौरान पीली साड़ी में ईवीएम मशीन ले जाते हुए एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। पेश है सोशल मीडया पर छाई पीडब्ल्यूडी विभाग की पीली साड़ी वाली महिला कर्मचारी से डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव बातचीत।
लखनऊ: सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर होने वाली चुनावी तस्वीर कोई ईवीएम टूटने या किसी झगड़े की नहीं है बल्कि एक महिला कर्मचारी की है। उनकी पीली साड़ी और सनग्लास लगाए दोनों हाथों में ईवीएम संभाले तस्वीर को हजारों लोगों ने देखा और शेयर किया है।
उनका नाम रीना द्विवेदी है। देवरिया की रहने वाली रीना पांचवे चरण के मतदान के दौरान लखनऊ के मोहनलालगंज के नगराम स्थित 173 बूथ संख्या पर अपनी चुनावी जिम्मदारी को पूरी मुस्तैदी से निभा रही थीं। इसी बीच किसी ने उनकी यह फोटो ली थी।
यह भी पढ़ें |
यूपी विधानसभा पर हमले की धमकी देने वाला गिरफ्तार
आज जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने रीना द्विवेदी से खास बातचीत के लिए पहुंची तो उन्होंने बताया कि 6 मई के बाद से उन्हें लगातार विभागीय सहकर्मियों, अधिकारियों, रिश्तेदारों और मित्रों की ओर से लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। उनके घर और ऑफिस में मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
देवरिया के बालिका गृह में लड़कियों के यौन शोषण मामले को लेकर समाजवादी पार्टी भाजपा पर हमलावर
उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही खेलकूद, डांसिंग और पढ़ाई में रुचि रखती थीं। पढ़ाई में अव्वल रहने वाली रीना को यूपी के लोक निर्माण विभाग में बतौर जूनियर असिस्टेंट की नौकरी मिली। अपने परिवार का जिक्र करते उन्होंने बताया कि उनके दो भाई और एक बहन है। उनके पिता का नाम श्रीराम द्विवेदी है।