लखनऊ मेट्रो: उद्घाटन किया योगी ने लेकिन सोशल मीडिया पर छाये रहे अखिलेश

डीएन ब्यूरो

लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन मंगलवार को योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह ने किया लेकिन इस तस्वीर का दूसरा पहलू यह है कि नवाबों के शहर में मेट्रो लाने के लिए सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव छाये रहे। विपक्षी नेताओं से लेकर कई पत्रकारों तक ने अखिलेश को इसके लिए ट्विटर पर 'Thank you' भी बोला।

ट्विटर पर कुछ यूं मिला अखिलेश को समर्थन
ट्विटर पर कुछ यूं मिला अखिलेश को समर्थन


लखनऊ: मेट्रो के उद्घाटन के मौके पर भले ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूद ना रहे हों लेकिन इस अवसर पर आज दिन भर सोशल मीडिया में उनकी खूब चर्चा रही। अखिलेश की चर्चा से इस बात का अंदाजा लगता है कि लखनऊ वासी यह मानते हैं कि अगर आज उनके शहर में मेट्रो दौड़ी है तो इसके पीछे अखिलेश की दूरदर्शी सोच है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ मेट्रो ठप होने पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

लखनऊ मेट्रो के समारोह की फाइल फोटो

लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन भले ही आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया हो, लेकिन सोशल मीडिया.. खास तौर फेसबुक औऱ ट्विटर पर लोग पूर्व मुख्यमंत्री को इसका श्रेय देते दिखे। लोगों ने कहा कि केन्द्र में विपरित सरकार होने के बावजूद अखिलेश ने जिस तरह की दृढ़ इच्छाशक्ति इस परियोजना को पूरा करने में दिखायी वह काबिले तारीफ है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

विपक्षी दलों के नेताओं समेत कई प्रमुख पत्रकारों ने इसके लिए अखिलेश को Thank you बोला।










संबंधित समाचार