श्रीनगर हवाई अड्डा पर यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू हुई ई-कार्ट सर्विस, टर्मिनल पहुंचने का समय हुआ आधा

डीएन ब्यूरो

श्रीनगर हवाई अड्डा पर पहुंचने में देरी को कम करने के लिए यात्रियों की खातिर मुफ्त ई-कार्ट की सुविधा शुरू की गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने शनिवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर प्रवेश में देरी और परेशानियों को लेकर लंबे समय से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर ‘‘ड्रॉप-एंड-गो’’ सुविधा शुरू की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू हुई ई-कार्ट सर्विस
यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू हुई ई-कार्ट सर्विस


श्रीनगर: श्रीनगर हवाई अड्डा पर पहुंचने में देरी को कम करने के लिए यात्रियों की खातिर मुफ्त ई-कार्ट की सुविधा शुरू की गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने शनिवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर प्रवेश में देरी और परेशानियों को लेकर लंबे समय से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर ‘‘ड्रॉप-एंड-गो’’ सुविधा शुरू की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एएआई के निदेशक जावेद अंजुम ने श्रीनगर हवाई अड्डा पर अत्याधुनिक और पर्यावरण अनुकूल ई-कार्ट सुविधा को झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें | Srinagar Airport: बर्फबारी के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द, यात्री परेशान

हवाई अड्डा के प्रवेश द्वार पर ‘ड्रॉप एंड गो’ सुविधा मिलने से यात्री अब अपने वाहनों को ‘ड्रॉप गेट’ पर छोड़ सकते हैं, जिससे ‘ड्रॉप गेट’ से टर्मिनल तक पहुंचने में लगने वाला समय आधा हो जाएगा।

 बातचीत में अंजुम ने कहा कि चार ई-कार्ट शुरू किए गए हैं और सुविधा के प्रति यात्रियों की प्रतिक्रिया का आकलन करने के बाद इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें | जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग खुला










संबंधित समाचार