तुर्की में शक्तिशाली भूकंप के बाद राहत एव बचाव कार्य युद्द स्तर पर जारी, मृतकों और घायलों की बढ़ रही तादाद

डीएन ब्यूरो

तुर्की के इजमिर शहर में शुक्रवार को आये शक्तिशाली भूकंप के कारण अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 786 लोग घायल हुए हैं। वहीं मृतकों और घायलों की तादाद लगातार बढ़ रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

तुर्की में शक्तिशाली भूकंप के बाद का दृश्य
तुर्की में शक्तिशाली भूकंप के बाद का दृश्य


अंकारा: तुर्की और यूनान के तट के बीच एजियन सागर में शुक्रवार को आये शक्तिशाली भूकंप की वजह से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 786 अन्य लोग जख्मी हो गये हैं। वहीं मृतकों और घायलों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 

मलबे में दबे कई लोगों को निकाला गया बाहर

तुर्की के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस शक्तिशाली भूकंप की चपेट में काफी लोग आये हैं। अब तक 20 की मौत हौ चुकी है जबकि 786 घायल हैं। वहीं मलबे में दबे कई लोगों को भी बाहर निकाला गया है। 

यह भी पढ़ें | Turkey Earthquake: तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से 1300 से ज्यादा की मौत, 5000 से अधिक घायल; भारत भेज रहा है राहत-चिकित्सा दल

भूकंप के कारण जान-माल का भारी नुकसान

वहीं ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कहा कि भूकंप प्रभावित इलाकों में तीन हजार से अधिक कर्मचारियों के अलावा 20 खोजी कुत्ते और 450 वाहन राहत एवं बचाव कार्यों में युद्द स्तर पर जुटे हुए हैं। इस भूकंप के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।  

तुर्की में शक्तिशाली भूकंप के बाद कई इमारतें ज़मींदोज़

 रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0

यह भी पढ़ें | Earthquake in Turkey भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया को कुल इतने करोड़ डॉलर के प्रारंभिक सहायता की जरूरत

अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है। वहीं भूकंप का केन्द्र एजियर सागर में बताया जा रहा है। 










संबंधित समाचार