Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 31 हजार के पार, लागतार बढ़ रही शवों की गिनती

डीएन ब्यूरो

तुर्की में कुछ दिन पहले तीन बार भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31,643 हो गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भूकंप से मरने वालों की संख्या 31 हजार के पार
भूकंप से मरने वालों की संख्या 31 हजार के पार


अंकारा: तुर्की में कुछ दिन पहले तीन बार भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31,643 हो गयीकी है। 

यह भी पढ़ें | Earthquake: तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 100 के पार, तहस-नहस हुई कई जिंदगियां

आपदा और आपातकाल प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Turkey & Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, 280 के पार मरने वालों की संख्या, 2,300 से ज्यादा घायल

एएफएडी ने बताया कि तुर्की और सीरिया में छह फरवरी को लगातार तीन जबरदस्त भूकंप आए थे, जिसमें अभी तक 31,643 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 1,58,165 लोग घायल हो गए हैं। (वार्ता) ो










संबंधित समाचार