सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
हरियाणा सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरियाणा: सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। सुरेंद्र पंवार को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस ने भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी के आरोपों को नकारा, कहा- BJP को करारा जवाब देगी छत्तीसगढ़ की जनता
ईडी ने यमुनानगर और राज्य के कुछ अन्य क्षेत्रों में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार को गिरफ्तार किया है। इससे कुछ महीने पहले एजेंसी ने यमुनानगर, सोनीपत और आसपास के जिलों में अवैध खनन के संबंध में हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई एफआईआर के बाद उनके आवास पर छापेमारी की थी।
यह भी पढ़ें |
पुणे में नगर निगम अधिकारी को गाली देना कांग्रेस विधायक को पड़ा भारी, पढ़े पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनवरी में ईडी ने सोनीपत में सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों, करनाल में भाजपा नेता मनोज वाधवा के आवासों और यमुनानगर जिले में इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के आवासों की तलाशी ली थी। बाद में दिलबाग सिंह को आगे की पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था।