ईडी ने लखनऊ की कंपनी के खिलाफ धन शोधन मामले में कई राज्यों में छापेमारी की

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आकर्षक रिटर्न का वादा करके कई निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में लखनऊ की एक कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत शुक्रवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 20 परिसरों पर छापेमारी की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ईडी ने  कई राज्यों में छापेमारी की
ईडी ने कई राज्यों में छापेमारी की


नयी दिल्ली:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आकर्षक रिटर्न का वादा करके कई निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में लखनऊ की एक कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत शुक्रवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 20 परिसरों पर छापेमारी की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई शाइन सिटी प्रॉपर्टीज लिमिटेड और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ 800 करोड़ रुपये की अनुमानित धोखाधड़ी निवेश योजना के संबंध में की जा रही है।

यह भी पढ़ें | आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगायाआरोप, विपक्ष के नेताओं को चुप कराने की कोशिश कर रही है सरकार

धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच किए जा रहे इस मामले के तहत दिल्ली, उत्तर प्रदेश में वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ और महाराष्ट्र में मुंबई में लगभग 20 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

धन शोधन का मामला उत्तर प्रदेश पुलिस की कुछ प्राथमिकी पर आधारित है। ईडी ने अक्टूबर में कहा था कि यह आरोप है कि कंपनी, उसके प्रवर्तकों और राशिद नसीम, आसिफ नसीम, अमिताभ कुमार श्रीवास्तव और मीरा श्रीवास्तव सहित अन्य आरोपियों ने कंपनी द्वारा शुरू की गई विभिन्न आकर्षक योजनाओं में निवेश करने का लालच देकर लोगों को ‘‘धोखा’’ दिया।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड छात्रवृत्ति धोखाधड़ी : ईडी ने दो करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

इस मामले में अब तक 128 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।










संबंधित समाचार