ED Raid in Bihar: पटना में चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर ED की रेड, मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

बिहार की राजधानी पटना में ईडी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुख्य अभियंता के घर ईडी की छापेमारी
मुख्य अभियंता के घर ईडी की छापेमारी


पटना: ईडी ने राजधानी पटना में गुरूवार को भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के घर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार ईडी की यह रेड मुख्य अभियंता तारिणी दास के पटना स्थिति पूर्णेंदु नगर आवास पर हो रही है। यह मामला IAS संजीव हंस से जुड़ा है। सर्च के दौरान करोड़ों रुपये जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए नोटों की गिनती का काम अभी भी जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बताया जा रहा है कि यह छापेमारी संजीव हंस मामले से जुड़ी है, जिसमें कथित रूप से बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की बात सामने आई थी।

यह भी पढ़ें | Bihar Power Distribution: बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का बड़ा फैसला, जानिये ये बड़ा बदलाव

जानकारी के अनुसार मुख्य अभियंता तारिणी दास पर आरोप है कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने गलत तरीके से संपत्ति अर्जित किया है। साथ ही साथ अवैध काली कमाई से अपने रिश्तेदारों के नाम से भी संपत्ति अर्जित की है। उन पर आरोप है कि टेंडर घोटाले में उनकी संलिप्तता है, जिस वजह से यह कार्रवाई की गई है।

जांच एजेंसियों को संदेह है कि मुख्य अभियंता का इस घोटाले से सीधा संबंध हो सकता है। ED की टीम अभी भी मौके पर मौजूद है और मुख्य अभियंता से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के बाद भ्रष्टाचार से जुड़े अन्य बड़े नामों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

(उद्घोषणा: पटना में ईडी की छापेमारी की यह खबर देश की मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित की गई है, जो कि टॉप ट्रेडिंग स्टोरी है। डाइनामाइट न्यूज़ का उद्देश्य खबर से संबंधित किसी भी व्यक्ति या संस्था का अपमान या निरादर करना नहीं है। हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों तक खबरें और सूचनाएं पहुंचाना है।)

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: गृह मंत्रालय ने आईपीएस अफसरों से मांगी ये डिटेल्स










संबंधित समाचार