Breaking News: अंसल ग्रुप में मची हलचल, लखनऊ ऑफिस में ED ने मारा छापा, पढ़े पूरी खबर
अंसल ग्रुप के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। यह एक्शन मंगलवार को लिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

लखनऊ: सुसांत गोल्फ सिटी स्थित स्वैपिंग स्क्वेयर बिल्डिंग-2 में आज सुबह करीब 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। सुबह 11 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई के करीब 2 घंटे बाद ED की टीम ने अंसल के दफ्तर को सील कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पहुंचते ही पूरे परिसर को सील कर दिया और आने-जाने वालों की आवाजाही पर रोक लगा दी। सूत्रों के मुताबिक, बिल्डिंग में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें |
UP CM डैशबोर्ड पर जिलों की रैंकिंग फिर जारी, जानिये कौन जिला रहा टॉप पर और कौन फिसड्डी
अंसल ग्रुप में मची हलचल
छापेमारी किस मामले में हो रही है। इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन ईडी की इस कार्रवाई से अंसल ग्रुप में हलचल मच गई है। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पीतें हैं शराब तो पढ़ें ये खबर, यूपी में मिल रहा अब ये नया ऑफर
वाइस प्रेसिडेंट की गिरफ्तारी की चर्चा
हरियाणा नंबर की गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी अंसल एपीआई के वाइस प्रेजिडेंट से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। इस दौरान वाइस प्रेजिडेंट राजेश राव की गिरफ्तारी की भी चर्चा है। हालांकि अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच ईडी के साथ-साथ सीबीआई और राज्य की अन्य जांच एजेंसियां भी कर रही हैं। अंसल एपीआई के कई शीर्ष अधिकारी जांच के घेरे में हैं।