Uttar Pradesh: पीतें हैं शराब तो पढ़ें ये खबर, यूपी में मिल रहा अब ये नया ऑफर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में शराब पीने वालों से जुड़ी एक बड़ी खबर है। शराब की दुकानों पर अब खास ऑफर दिया जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

शराब पीना सेहत के लिये खतरनाक है (फाइल फोटो)
शराब पीना सेहत के लिये खतरनाक है (फाइल फोटो)


अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शराब को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। यहां शराब की दुकानों पर दिए जा रहे ऑफर के बाद ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।  वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने में महज तीन दिन शेष बचे हैं। वहीं शराब के अनुज्ञापियों के पास अभी काफी स्टॉक बचा हुआ है। ऐसे में वे ग्राहकों को लुभावने ऑफर दे रहे हैं।
 
शराब के लिए लोगों की कतार

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, कुछ शराब की दुकानें टी-शर्ट मुफ्त में दे रही हैं तो कुछ गिलास और बोतल बांट रही हैं। वहीं कई दुकानदार एक के साथ एक बोतल शराब मुफ्त दे रहे हैं। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वे अपना काम छोड़कर शराब की दुकानों के बाहर कतार में लग गए। स्टेशन रोड स्थित विदेशी शराब की दुकान पर लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं कनवरीगंज में भी ऑफर का लाभ उठाने के लिए लोग दुकानों पर उमड़ पड़े।

यह भी पढ़ें | UP News: सब्जी में अधिक नमक बना मौत का कारण..मचा हड़कंप,मामूली विवाद में फंदे से लटककर...

 पुराने लाइसेंसधारियों ने अपना स्टॉक

गौरतलब है कि अलीगढ़ जिले में शराब की 471 दुकानें हैं। जिनमें से 265 देसी, 181 कंपोजिट, 12 मॉडल शॉप और 15 भांग की हैं। आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सभी दुकानों का आवंटन भी कर दिया है। ऐसे में पुराने लाइसेंसधारियों ने अपना स्टॉक खत्म करने का यह तरीका खोज निकाला है।

यह भी पढ़ें | शर्मसार! पिता ने अपने ही बेटी को उतारा मौत के घाट, टॉफी दिलाने के बहाने...

वित्तीय वर्ष 2024-25 में महज 363 दिनों में शराब के शौकीनों ने 866 करोड़ रुपये की शराब खत्म कर दी। एक अप्रैल 2024 से 28 मार्च 2025 के बीच दिवाली, होली और नए साल पर सबसे ज्यादा शराब बिकी।


 










संबंधित समाचार