ईडी ने मादक पदार्थ मामले में पंजाब के आप विधायक के परिसरों, अन्य स्थानों पर छापे मारे

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को मादक पदार्थ से संबंधित धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कुलवंत सिंह के परिसरों सहित पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रवर्तन निदेशालय
प्रवर्तन निदेशालय


चंडीगढ़/नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को मादक पदार्थ से संबंधित धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कुलवंत सिंह के परिसरों सहित पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि मोहाली, अमृतसर और लुधियाना में विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के कर्मियों सहित संघीय जांच एजेंसी के कर्मी मौजूद हैं और छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।

एसएएस नगर के आप विधायक सिंह (61) के परिसरों पर भी तलाशी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें | ED Raid in Delhi: दिल्ली में आप सांसद संजय सिंह के करीबियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, जानिये पूरा मामला

ईडी की यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है और समझा जाता है कि यह मादक पदार्थों और नशीली दवाओं की तस्करी के मामले से संबंधित पंजाब पुलिस की एक प्राथमिकी पर आधारित है।

विधायक सिंह हाल में तब खबरों में आए थे जब पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से विधायक की रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ करने को कहा था, जिसकी दो परियोजनाओं ने कथित तौर पर पर्यावरण मानदंडों का उल्लंघन किया था।

मोहाली में दो परियोजनाएं जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड (जेएलपीएल) द्वारा विकसित की जा रही हैं, जिसका स्वामित्व सिंह के पास है।

यह भी पढ़ें | Money Laundering: चेन्नई में बिजली मंत्री समेत कई लोगों के परिसरों पर ईडी की छापेमारी, जानिये पूरा अपडेट

 










संबंधित समाचार