Punjab: ईडी ने कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री के परिसरों पर छापेमारी की, जानिये क्या मिला जांच में

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु और कुछ अन्य लोगों से संबंधित ठिकानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस के पूर्व मंत्री आशु के परिसरों पर छापेमारी की
कांग्रेस के पूर्व मंत्री आशु के परिसरों पर छापेमारी की


चंडीगढ़: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु और कुछ अन्य लोगों से संबंधित ठिकानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों के मुताबिक, ईडी अधिकारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत लुधियाना और आसपास के लगभग 10 ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | राजस्थान में ED का बड़ा एक्शन, प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के घर छापेमारी, CM गहलोत के बेटे को समन

ईडी, खाद्य सामग्री की खरीद एवं परिवहन के ठेके में बिचौलियों के माध्यम से कथित तौर पर रिश्वत लेने, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता और शर्तों में कथित अनियमितताओं के आरोपों की जांच कर रहा है।

पंजाब सतर्कता ब्यूरो की प्राथमिकी के आधार पर पीएमएलए मामला दर्ज किया गया था। आशु, पंजाब में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के पूर्व मंत्री हैं।

यह भी पढ़ें | कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पंजाब विधानसभा में जोरदार हंगामा, जानिये ये बड़े अपडेट










संबंधित समाचार