ED ने मीसा भारती का फार्म हाउस किया सील
ईडी ने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का दिल्ली में बिजवासन स्थित फॉर्म हाउस सील कर दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत इसे सील किया गया है।
नई दिल्ली: लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। एक मुसीबत खत्म होती नहीं कि लालू के परिवार के ऊपर दूसरी मुसीबत आ जाती है। अब खबर है कि ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती का फार्म हाउस सील कर दिया है।
यह भी पढ़ें: लालू के बाद अब बेटी मीसा भारती भी मुसीबत में..
यह भी पढ़ें |
लालू के बाद अब बेटी मीसा भारती भी मुसीबत में..
मीसा भारती और उनके पति शैलेश का ये फार्म हाउस दिल्ली के बिजवासन में है। मनी लांड्रिग एक्ट के तहत इसे सील किया गया है, ईडी की इस कार्रवाई के बाद अब मीसा के इस फार्म हाउस को कोई इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
यह भी पढ़ें: लालू की बेटी मीसा के सीए को ईडी ने किया गिरफ्तार
खबर है कि इस फॉर्महाउस की कीमत करीब 30 से 40 करोड़ रुपए है। मीसा भारती पर आरोप है कि फर्जी कंपनियों से मिले पैसे से भारती ने ये फार्महाउस खरीदा है। मीसा समेत उनके पति पर भी फर्जी कंपनियों से पैसे जुटाने का आरोप है। सीबीआई और ईडी इस मामले की गंभारता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
लालू की बेटी मीसा के सीए को ईडी ने किया गिरफ्तार