यूपी के पूर्व सांसद के खिलाफ ईडी का एक्शन, लाखों रुपये की संपत्ति जब्त
ईडी ने यूपी की पूर्व सांसद लुईस खुर्शीद की 45 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: ईडी ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी व यूपी से पूर्व सांसद लुईस खुर्शीद पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आरोपी सांसद की 45 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।
यह भी पढ़ें:आयकर विभाग ने चार वर्षों में 5,095 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कीं
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ईडी ने फर्रुखाबाद में कृषि भूमि और बैंक खातों की रकम को जब्त कर लिया है। उनकी संपत्ति जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम है। उन पर सब्सिडी हड़पने के मामले में कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: विपक्ष ने सरकार पर लगाया सदन न चलने देने का आरोप, किया वॉकआउट
मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने यूपी के फरुखाबाद में 29.51 लाख रुपये और 4 बैंक अकाउंट में 16.41 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। दरअसल यह पूरा मामला डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट में घपले से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी के लालच में बड़े भाई ने ही ली छोटे भाई की जान
ट्रस्ट के पैसे का निजी तौर पर इस्तेमाल का आरोप है। इस मामले में यूपी पुलिस ने लुइस खुर्शीद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ 17 मामलों में चार्जशीट दायर की थी। इस मामले को टेकओवर कर ED ने PMLA के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी के डिप्टी सीएम ने दिया प्रियंका गांधी को करारा जवाब, कही ये बात...
ईडी दिव्यांगजनों के उपकरण वितरण में हुए घपले के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद से कई बार पूछताछ कर चुकी है। जिसमें पूर्व सांसद को आरोपी पाया गया।