Lockdown in Amethi: ऑनलाइन दी जा रही बच्चों को शिक्षा, लॉकडाउन में जारी पढ़ाई

डीएन ब्यूरो

लॉकडाउन के दौरान कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई है। ऐसे ही अमेठी में भी परिषदीय विद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा देने की शुरुआत की तो प्राथमिक विद्यालयों ने भी उसका अनुसरण किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

बच्चों को मिल रही ऑनलाइन शिक्षा (फाइल फोटो)
बच्चों को मिल रही ऑनलाइन शिक्षा (फाइल फोटो)


अमेठीः मॉडल प्राथमिक विद्यालय मधुपुर विकास क्षेत्र संग्रामपुर के प्रधानाध्यापक पहले से ही विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों से मिलकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। इसके जरिए विद्यालय की सूचना आदान-प्रदान किया जाता था। अब उसी M.P.S MADHUPUR के ग्रुप से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने की शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कहां तक पहुंचा कोरोना का कहर, पढ़ें ये खबर 

यह भी पढ़ें | LockDown in Amethi: लॉकडाउन के दूसरे दिन डीएम ने बाजारों का किया निरीक्षण, लोगों से की अपील

व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सबसे पहले सभी बच्चों को नए क्लास की पीडीएफ फाइल में पूरी पुस्तक भेजा जा रहा है। जिसे डाउनलोड करके बच्चों को पढ़ने के लिए कहा जा रहा है। किताबों के पाठों को आसानी से पढ़ने के लिए वह समझने के लिए सभी अभिभावकों से दीक्षा ऐप डाउनलोड करने का अनुरोध किया गया। अब बच्चे दीक्षा एप की सहायता से परिषदीय कक्षा एक से पांच तक के सभी विषयों को आसानी से वीडियो के माध्यम से अपने मोबाइल में ही पढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज जिले में पाठ्यक्रम का शिक्षण कार्य ऑनलाइन कराने का निर्देश  

यह भी पढ़ें | Lockdown in Amethi: लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त, लोगों को लिया हिरासत में

साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों के सहयोग से रोजाना  बच्चों को हर विषय के कुछ प्रश्नों को करने के लिए दिया जाता है। जिसके बाद बच्चे अपनी कॉपी पर प्रश्नों को हल कर के उसकी फोटो खींच कर फिर से विद्यालय ग्रुप पर डाल देते हैं जिससे संबंधित विषय के अध्यापक कॉपी को चेक करते हैं। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए भी बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।










संबंधित समाचार