Lockdown in Amethi: लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त, लोगों को लिया हिरासत में
करोना वायरस के कहर को देखते हुए किए गए लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी कर रहे दो दुकानदारों को पुलिस ने धर दबोचा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
अमेठीः कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान लोगों की जरूरत वाली दुकानों को बंद ना करने का फैसला भी किया गया है। साथ ही सभी दुकानदारों से कहा गया है सामान के मूल्य को लेकर किसी तरह की कालाजाबारी नहीं की जाएगाी।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में नए केस आए सामने, जानें क्या है अब तक के ताजा आंकड़े
यह भी पढ़ें |
LockDown in Amethi: लॉकडाउन के दूसरे दिन डीएम ने बाजारों का किया निरीक्षण, लोगों से की अपील
वहीं शुक्रवार को अमेठी में स्थानीय बाजारों, मंडियों में व्यापारियों द्वारा सामान को महंगे दामों पर बेचने पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर आज अमेठी स्थित गांधी चौक पर सप्लाई इंस्पेक्टर, नायब तहसीलदार, लेखपाल और एसओ अमेठी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
यह भी पढ़ें: देश में लगातार बढ़ती जा रही है कोरोना वायरस पीड़ित लोगों की संख्या, देखिये ताजा आंकड़ा
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Amethi: ऑनलाइन दी जा रही बच्चों को शिक्षा, लॉकडाउन में जारी पढ़ाई
जिला प्रशासन के मुताबिक इस दौरान लोगों को निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सब्जी बेच रहे लोगों को गिरफ्तार करते हुए एफआईआर दर्ज की गई। जिले मे कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे आम जनमानस को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर सामान उपलब्ध हो सके।