शिक्षा मंत्री प्रधान ने 'मेटा' के अध्यक्ष निक क्लेग से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को फेसबुक सहित कई सोशल मीडिया मंचों का संचालन करने वाली अमेरिकी कंपनी 'मेटा' के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष और ब्रिटेन के पूर्व उप प्रधानमंत्री निक क्लेग से मुलाकात की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को फेसबुक सहित कई सोशल मीडिया मंचों का संचालन करने वाली अमेरिकी कंपनी 'मेटा' के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष और ब्रिटेन के पूर्व उप प्रधानमंत्री निक क्लेग से मुलाकात की।
मंत्री ने उद्यमिता को मजबूत बनाने और देश के लोगों को डिजिटल इंडिया व स्किल इंडिया के लिए सशक्त बनाने हेतु मेटा को आमंत्रित किया था।
प्रधान ने ट्वीट कर कहा, ''मेटा के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष सर निक क्लेग से मुलाकात कर खुश हूं। भारत के प्रतिभा आधार, तकनीक-प्रौद्योगिकी, उद्यम की बढ़ती भावना के साथ-साथ कौशल प्रयासों पर अच्छी बातचीत हुई।''
यह भी पढ़ें |
JU Ragging Case: यूजीसी को जेयू की रिपोर्ट को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कही ये बात
उन्होंने ट्वीट नें कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप उद्यमिता को मजबूत बनाने और देश के लोगों को डिजिटल इंडिया व स्किल इंडिया के लिए सशक्त बनाने के लिए मेटा को आमंत्रित किया गया है।''
शिक्षा मंत्री ने क्लेग को 'पट्टचित्र' भी भेंट किया, जो ओडिशा का एक पारंपरिक हस्तशिल्प है।
भाषा जितेंद्र माधव
यह भी पढ़ें |
Mark Zuckerberg: मेटा ने किया नये टूल को लांच, व्हॉट्सएप से मिलेंगे ये फायदे, भारत को लेकर पढ़ें जुकरबर्ग का ये बड़ा बयान
माधव