हरियाणा: शिक्षा मंत्री कंवर पाल को चक्कर आने की शिकायत, अस्पताल में भर्ती
हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवर पाल को चक्कर आने की शिकायत के बाद रविवार को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यमुनानगर: हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवर पाल को चक्कर आने की शिकायत के बाद रविवार को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।
सूत्रों ने बताया कि जगाधरी से विधायक 63 वर्षीय पाल यहां जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और अचानक उन्हें चक्कर आया।
यह भी पढ़ें |
हरियाणा सरकार ने किया श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार का ऐलान, जानिये ये खास बातें
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें अधिक थकान की वजह से चक्कर आया हो और उनकी सभी जरूरी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट सामान्य रहने पर मंत्री को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फोन कर पाल के सेहत की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें |
पूर्व सैनिक की शिकायत पर सख्त हुए गृह मंत्री, डीएसपी को किया निलंबित, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि मंत्री अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनकी हालत स्थिर है।