खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास-सदर विधायक
जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में गुरूवार को विधानसभा सांसद खेल स्पर्धा का उद्घाटन सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंजः जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में सदर विधान सभा सांसद खेल स्पर्धा का उद्घाटन सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने दीप प्रज्वलित एवं झंडा फहरा कर किया। विधायक ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और मशाल देकर खेल का शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना और देश भक्तिगीत सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज खेल स्पर्धा में दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दौड़ व वालीबॉल में दिखाया दम, जानिये कौन-कौन जीते खिताब
मुख्य अतिथि सदर विधायक ने कहा कि इस खेल महाकुंभ का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है। स्थानीय व ग्रामीण खिलाड़ियों को भी मुख्य धारा से जोड़ा जाए। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार की खास पहल है। वर्तमान में पीएम मोदी व सीएम योगी ने खिलाड़ियों का सर्वाधिक उत्साह बढ़ाया है। खिलाड़ी विश्व स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः जिला मुख्यालय में आशा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन
विधायक ने कहा कि आज देश का युवा अपने सपने पूरा कर रहा है। युवा अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य पर सतत प्रयास करें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष परदेसी रविदास, जिला क्रीड़ा अधिकारी जिला व्यायाम शिक्षक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।