Barabanki News: बाराबंकी में ईद की रौनक, ईदगाहों में गूंजी तकबीरे; हजारों नमाजियों ने अदा की नमाज
ईदगाहों में आज ईद के मौके पर नमाज अदा की गई। इस मौके पर भाईचारे का संदेश भी दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले की प्रमुख ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही चहल-पहल रही। हजारों की संख्या में नमाजियों ने ईद की विशेष नमाज अदा की और देश व प्रदेश की खुशहाली की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे थे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में भी सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे, जो एकजुट होकर इस खास दिन को धूमधाम से मना रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, रमजान के पूरे महीने रोजे रखने और इबादत करने के बाद ईद का चांद दिखते ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार शाम से ही सेवइयां, मेवे, कपड़े व मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवारों में मीठी सेवइयां, बिरयानी, मिठाई व अन्य व्यंजन बनाए जा रहे थे। घरों में मेहमानों का आना-जाना लगा रहा और बच्चे नए कपड़े पहनकर जश्न मना रहे थे।
यह भी पढ़ें |
देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति-पीएम ने दी बधाई
प्रशासन ने त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था। शहर से लेकर गांवों तक हर जगह ईद की खुशी का माहौल रहा और लोग एक दूसरे से मिलकर ईद की बधाई दे रहे थे।