Kashmir: रंग में भंग डाल रही बारिश, खराब मौसम के कारण ईद की तैयारियां प्रभावित, उत्साह पड़ा फीका

डीएन ब्यूरो

कश्मीर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ईद से पहले खरीदारी करने वालों का उत्साह फीका पड़ गया है।

बारिश के कारण ईद की तैयारियां प्रभावित
बारिश के कारण ईद की तैयारियां प्रभावित


श्रीनगर: कश्मीर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ईद से पहले खरीदारी करने वालों का उत्साह फीका पड़ गया है।

ईद-उल-फितर रमजान का महीना खत्म होने पर मनाई जाती है। इस बार शुक्रवार या शनिवार ईद मनाए जाने की उम्मीद है।

एक ग्राहक निसार हुसैन ने कहा, 'ईद की तैयारियां जारी हैं, लेकिन बारिश ने उत्साह में बाधा डाली है। पिछले साल की तुलना में बाजार में भीड़ नहीं है।'

उन्होंने कहा कि शहर में बड़े पैमाने पर जारी निर्माण कार्यों के चलते भी कम लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Amarnath Yatra: खराब मौसम नेअमरनाथ यात्रा में फिर डाली खलल, इस मार्गों पर रोकी गई यात्रा

हुसैन ने कहा, 'अगर आप देखें तो स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य के कारण भी लोग नहीं आ रहे। इससे ईद की खरीदारी पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है।'

एक दुकानदार इम्तियाज अहमद भट ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए।

भट ने कहा, 'इस साल हमें ईद की पूर्व संध्या पर कोई भीड़ नहीं दिख रही है। पहले स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े कार्यों और अब बारिश ने ईद की खरीदारी को प्रभावित किया है।'

उन्होंने कहा कि आम तौर पर ईद से पहले दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रहती है।

यह भी पढ़ें | Snowfall in Kashmir: कश्मीर की वादियां हुई गुलजार, बारिश के साथ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने कहा, 'आमतौर पर हमारे पास सांस लेने तक का समय नहीं होता है, लेकिन इस साल हम बेकार बैठे हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल 50 फीसदी (कारोबार) भी नहीं हुआ है।'

एक अन्य दुकान के मालिक शब्बीर अहमद भट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में मौसम बेहतर रहेगा।

दुकानदार फराह जैनब ने भी कहा कि बारिश के कारण खरीदारी में बाधा आई है।










संबंधित समाचार