कर्नाटक में करंट लगने से आठ महीने की बच्ची की मौत

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में विद्युत प्लग में लगे टॉर्च चार्जर को मुंह से चबाने पर कथित तौर पर करंट लगने से आठ महीने की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बच्ची की मौत (फाइल)
बच्ची की मौत (फाइल)


कारवार: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में विद्युत प्लग में लगे टॉर्च चार्जर को मुंह से चबाने पर कथित तौर पर करंट लगने से आठ महीने की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना जिले के कारवार तालुक के सिद्दारा गांव में बुधवार सुबह करीब सात बजे हुई जब बच्ची की मां रसोई में व्यस्त थी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार खेलते समय बच्ची ने कथित तौर पर विद्युत सॉकेट में लगे टॉर्च चार्जर के बिजली के तार को पकड़ मुंह से चबा लिया, जिसके कारण उसे करंट लगा। बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में कारवार ग्रामीण पुलिस द्वारा अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू की गई।

यह भी पढ़ें | बेंगलुरु में फेसबुक पोस्ट पर रात भर बवाल, जबरदस्त तोड़फोड़, हिंसा और आगजनी, दो मौतें, पुलिस कर्मियों समेत कई घायल

 










संबंधित समाचार