योगी के पैंतरे से सपाई भड़के, इकाना स्टेडियम के बाहर जबरदस्त विरोध

डीएन ब्यूरो

लखनऊ में अब से कुछ ही देर बाद भारत- वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है। वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने यहां इकाना स्टेडियम का नाम बदले जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। सपा कार्यकर्ता स्टेडियम के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरा मामला



लखनऊः इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्टेडियम किये जाने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को इंडिया- वेस्ट इंडीज के टी-20 मैच से ठीक पहले स्टेडियम के बाहर अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने जब सपा कार्यकर्ताओं का विरोध- प्रदर्शन बढ़ते देखा तो वहां थोड़ी देर के लिये स्थिति खराब हो गई।     

 

स्टेडियम के बाहर सपाईयों का प्रदर्शन

 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: SC/ST एक्ट में संशोधन के खिलाफ उग्र विरोध, प्रदर्शनकारियों और पुलिस में तीखी झड़प

इस पर पुलिस बल को सपा कार्यकर्ताओं को स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन करते देख उन्हें वहां से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान सपाइयों ने अपने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर इकाना स्टेडियम का नाम बदले जाने का विरोध किया। बता दें कि यहां स्टेडियम में आज 24 साल के लंबे इंतजार के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जायेगा। इससे पहले ही इस स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है।   

 

स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता

 

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव का नया फरमान- कुछ इस अंदाज में सपाई घेरेंगे भाजपा को जमीन पर

अब यह 'इकाना' नहीं बल्कि अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्टेडियम हो गया है। राज्यपाल राम नाईक ने स्टेडियम के नाम बदले जाने की स्वीकृति प्रदान करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसी के विरोध में आज सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन किया।










संबंधित समाचार