एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना इस राज्य में भी लड़ेगी चुनाव, जानिये पूरा सियासी ऐलान

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी गोवा में चुनाव लड़ेगी और जल्द ही इसके लिए एक जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल
शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल


पणजी: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी गोवा में चुनाव लड़ेगी और जल्द ही इसके लिए एक जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी।

शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन कर महाराष्ट्र में सत्ता में मौजूद पार्टी को गोवा में चुनाव जीतने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें | गोवा में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व लोकसभा सदस्य अडसुल ने कहा कि पूर्व में अविभाजित शिवसेना ने गोवा में चुनाव लड़ा था, लेकिन वह बिना दृढ़ विश्वास के लड़ी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना गोवा में अगला चुनाव दृढ़ विश्वास के साथ लड़ेगी और एक नयी शुरुआत करेगी। गोवा के लोगों को आश्वस्त होना चाहिए कि यह पार्टी उनके लिए काम करने के लिए यहां है। हमें लोगों के मन-मस्तिष्क पर प्रभाव पैदा करने की जरूरत है। ’’

यह भी पढ़ें | गोवा उपचुनाव में दोनों सीटों पर BJP का कब्जा, पणजी से पर्रिकर भी जीते










संबंधित समाचार