जानिये.. राजस्थान में कब होगा चुनाव,आयोग ने की तारीखों की घोषणा

डीएन ब्यूरो

देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा कर दी है। जानिये, डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में कब होगा विधानसभा चुनाव..

राजस्थान मैप
राजस्थान मैप


नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बात अगर राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की करें तो यहां 7 दिसंबर को अब विधानसभा चुनाव होगा। चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया है।   

यह भी पढ़ेंः पांच राज्यों में विधान सभा चुनावों का हुआ ऐलान, तारीखों का पूरा विवरण इस खबर में..   

 

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

राजस्थान का मैप 


यह भी पढ़ेंः जानिये.. तेलंगाना में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

वर्तमान में राजस्थान में भाजपा की सरकार का है। यहां विधानसभा की कुल 200 सीटें है। इनमें भाजपा के पास 163 सीटें, कांग्रेस के पास 21, बसपा के पास 3 और अन्य के पास 13 सीटें हैं।  चुनाव की पूरी प्रक्रिया 15 दिसंबर से पहले खत्म हो जाएगी। इस बार चुनाव में वीवैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के तारीख का ऐलान होते ही अब इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। सभी राज्यों में विशेषतौर पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी और चुनाव शांतीपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे। 










संबंधित समाचार