निर्वाचन आयोग त्रिपुरा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव के लिए प्रतिबद्ध : कुमार
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह त्रिपुरा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए “प्रतिबद्ध और कर्तव्यबद्ध” है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
अगरतला: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह त्रिपुरा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए “प्रतिबद्ध और कर्तव्यबद्ध” है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आयोग ने मतदाताओं को ‘लोकतंत्र के त्योहार’ में शामिल होने का अवसर देने के लिए सभी इंतजाम किए हैं और अगर मतदान के दिन किसी मतदाता को किसी तरह की धमकी या भय का सामना करना पड़ता है, तो वह चुनाव अधिकारियों को सूचित करने के लिए ‘सीविजिल’ ऐप का उपयोग कर सकता है।
कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने दो दिनों के लिए मुख्य सचिव, डीजीपी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, डीएम, एसपी और प्रवर्तन एजेंसियों के साथ चुनाव प्रक्रिया पर गहन चर्चा की। निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, हिंसा-मुक्त व प्रलोभर मुक्त चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध और कर्तव्यबद्ध है।”
यह भी पढ़ें |
Hyderabad: चुनाव तैयारियों का जायजा लेने हैदराबाद आए सीईसी राजीव कुमार, कहा प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव इसी साल फरवरी-मार्च में होने हैं।
उन्होंने कहा, “सभी राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों में से किसी के आपराधिक मामलों के बारे में मतदाताओं को सूचित करना होगा।”
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र में एक ‘माइक्रो ऑब्जर्वर’ होगा। त्रिपुरा में 3,328 मतदान केंद्र हैं।
यह भी पढ़ें |
Tripura Election 2023: त्रिपुरा में मतदान कल अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील,‘शून्य चुनाव हिंसा मिशन’
कुमार ने कहा कि निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए बिना किसी पूर्व निर्धारित क्रम के आधार पर सुरक्षाकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा।
सीईसी ने कहा कि सुरक्षा के पहले चरण में सीआरपीएफ के साथ मतदान केंद्र से लेकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तीन घेरे वाली सुरक्षा व्यवस्था होगी। केंद्र पहले ही विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षाकर्मियों की 100 कंपनियां त्रिपुरा भेज चुका है।
दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों के साथ बुधवार को यहां पहुंचे कुमार ने कहा कि बैंक और आरबीआई बड़ी मात्रा में नकदी की आवाजाही पर कड़ी नजर रखेंगे। साथ ही एयरपोर्ट पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।