Election Commissioner: जानिये कौन हैं ज्ञानेश कुमार, जिनको सौंपा गया चुनाव आयुक्त का जिम्मा

डीएन ब्यूरो

चुनाव आयुक्त के दो पदों में से एक पद के लिये ज्ञानेश कुमार के नाम का ऐलान किया। दूसरे चुनाव आयुक्त के रूप में सुखबीर सिंह संधू की नियुक्ति हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कौन है ज्ञानेश कुमार

IAS ज्ञानेश कुमार
IAS ज्ञानेश कुमार


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर गुरूवार को चयन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में चुनाव आयुक्त के लिये 6 नाम पैनल में सामने आये जबकि 212 लोगों की लिस्ट तैयार की गई थी।

चयन समिति के पैनल में सामने आये 6 नामों में से ज्ञानेश कुमार का नाम भी शामिल था, जिन्हें सरकार ने नया चुनाव आयुक्त नियुक्त करने का ऐलान किया है। दूसरे चुनाव आयुक्त के रूप में सुखबीर सिंह संधू की नियुक्ति हुई है। 

यह भी पढ़ें | Election Commissioner: सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार चुनाव आयुक्तों की रेस में सबसे आगे

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ज्ञानेश कुमार केरल कैड के 1988 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी है। वे कुछ दिनों पहले सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से यह रिटायर हुए।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अंतर्गत सहकारिता मंत्रालय में ज्ञानेश कुमार ने बड़ी भूमिका निभाई। उससे पहले ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रालय में ज्‍वाइंट सेक्रेटरी कश्मीर डिवीजन थे।

यह भी पढ़ें | सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से तलब किये चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति संबंधी दस्तावेज, जानिये पूरा मामला

जम्मू कश्मीर से जब धारा 370 हटाई गई थी, तब  ज्ञानेश कुमार पादोन्नत होकर गृह मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी भी बने।










संबंधित समाचार