UP Assembly Election: समाजवादी पार्टी का निर्वाचन आयोग को पत्र, ओपिनियन पोल पर तत्काल रोक लगाने की मांग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की जोरदार तैयारियों में जुट हुए हैं। चुनावी सरगर्मियों के बीच टीवी चैनलों पर ओपिनियन पोल भी दिखाये जा रहे हैं। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त, चुनाव आयोग को पत्र लिखकर स्वतंत्र और निर्भिक चुनाव सुनिश्चित करने के लिये तत्काल प्रभाव से ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग, दिल्ली को लिखे अपने पत्र में कहा कि यूपी में प्रथम चरण के चुनाव के लिये नामांकन खत्म हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी कई न्यूज़ चैनल ओपिनियन पोल दिखा रहे हैं। जिस कारण मतदाता भ्रमित हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Elections: अखिलेश यादव की विजय यात्रा से पहले कांग्रेस के इस कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ने थामा सपा का दामन
समाजवादी पार्टी को मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहना है कि ओपनियन पोल के कारण चुनाव पर गलत असर पड़ रहा है और आदर्श चुनाव आचार संहिता का भी उल्लंघन है। सपा ने चुनाव आयुक्त से ओपनियन पोल को तत्काल रोकने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
यूपी चुनाव: अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा के चौथे चरण का कार्यक्रम जारी, 16 नवंबर को गाजीपुर से जाएंगे आजमगढ़