15 राज्यों की 57 राज्य सभा सीटों के लिये 10 जून को चुनाव, जानिये सीटों का पूरा विवरण, इस दिन है नामांकन की आखिरी तारीख

डीएन संवाददाता

भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश भर में 57 राज्य सभा सीटों के लिये चुनाव की घोषणा कर दी है। 10 जून को चुनाव होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारतीय निर्वाचन आयोग (फाइल फोटो)
भारतीय निर्वाचन आयोग (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुरूवार को देश के 15 राज्यों की 57 राज्य सभा सीटों के लिये चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। राज्य सभी की 57 सीटों के लिये 10 जून को चुनाव होंगे। राज्य सभी जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से सबसे ज्यादा 11 सीटें उत्तर प्रदेश से हैं। यूपी के बाद तमिलनाडु और महाराष्ट्र में 6-6 सीटें हैं, जबकि उत्तराखंड में सबसे कम 1 सीट पर चुनाव होना है।

राज्य और राज्य सभा सीटों का विवरण

यह भी पढ़ें | यूपी से ये 11 राज्य सभा सांसद हो रहे हैं रिटायर, जानिये कब और किन-किन सीटों पर होगा चुनाव

1)    आंध्र प्रदेश – 04
2)    तेलंगाना – 02
3)    छत्तसीगढ़ – 02
4)    मध्य प्रदेश – 03
5)    तमिलनाडु – 06
6)    कर्नाटक – 04
7)    ओड़िशा – 03
8)    महाराष्ट्र – 06
9)    पंजाब – 02
10)    राजस्थान – 04
11)    उत्तर प्रदेश – 11
12)    उत्तराखंड – 01
13)    बिहार - 05 
14)    झारखंड – 02
15)    हरियाणा - 02

राज्य सभा की सभी उक्त 57 सीटों के लिये नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई है। 31 मई तक सभी राजनीति दलों को अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी होगी और उम्मीदवारों चुनाव के लिये नामांकन भरना होगा।

यह भी पढ़ें | Vidhan Parishad Elections: महाराष्ट्र की नौ विधान परिषद सीटों पर चुनाव की तारीख घोषित










संबंधित समाचार