Electric Bus Blast: बरेली में इलेक्ट्रिक बस में हुआ धमाका, मैकेनिक की मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इलेक्ट्रिक बस में चार्जिंग के दौरान धमाका होने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में एक मैकेनिक की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर



बरेली: जिले में इलेक्ट्रिक बस में धमाका होने से हड़कंप मच गया। गुरुवार को एक इलेक्ट्रिक बस में चार्जिंग के दौरान धमाका होने से एक मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य कर्मचारियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

घायलों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा उस समय हुआ जब चार्जिंग के दौरान अचानक एसी का कंप्रेशर फट गया।

यह भी पढ़ें: बरेली में लापता कारोबारी की लाश कार से बरामद, क्षेत्र में हड़कंप, जानिये पूरा मामला

एसी के मेंटेनेंस का चल रहा था काम

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बरेली में पत्‍नी और तीन माह की मासूम बेटी की हत्‍या के बाद युवक ने की आत्महत्या, क्षेत्र में सनसनी

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शहर में कुल 15 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं बस नं. UP25 ET 6320 मिनी बाईपास पर बने चार्जिंग प्वाइंट स्टेशन पर चार्जिंग के लिए लगाई गई थी। चार्जिंग के दौरान ही बस के एसी के मेंटेनेंस का भी काम किया जा रहा था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक तकरीबन पौने 12 बजे अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे लोग दहशत में आ गए। आनन-फानन में जब लोगों ने जाकर देखा तो पता चला कि मैकेनिक विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: बरेली पुलिस ने शुरू किया सिंगल विंडो सिस्टम

मौके पर पहुंची पुलिस

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: बरेली में डिवाइडर से टकरायी बाइक, दो युवकों की मौत

बस में धमाके की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह व किला इंस्पेक्टर फोर्स के साथ पहुंच गए। इसके बाद डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी भी घटना स्थल का मुआइना किया।

टेक्निकल टीम करेगी जांच

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यही सूचना है कि एसी का कंप्रेशर फटने से यह हादसा हुआ है। वहीं इस मामले में चार्जिंग स्टेशन के मैनेजर सुरेंद्र कुमार का कहना है कि अभी घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। टेक्निकल टीम की जांच के बाद ही हादसे की सही वजह के बारे में पता चल पाएगा।










संबंधित समाचार