Elon Musk ने Robot से कटवाए बाल? देखें क्या है इस वीडियो की सच्चाई

डीएन ब्यूरो

सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एलन मस्क एक रोबोट से अपने बाल कटवा रहे हैं। वीडियो में ये रोबोट बड़ी तेज़ी से हेयरकट कर रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

एलन मस्क ने कटवाए बाल?
एलन मस्क ने कटवाए बाल?


नई दिल्ली: अगर हम आपसे कहें कि अब ये दौर AI का है तो ये बात गलत नहीं होगी। सोशल मीडिया (Social Media) खोलेंगे को आपको AI से बनी हुई कई वीडियो और फोटोज़ मिल जाएंगी। 

अब सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एलन मस्क (Elon Musk) एक रोबोट (Robot) से अपने बाल कटवा रहे हैं। वीडियो में ये रोबोट बड़ी तेज़ी से हेयरकट (Haircut) कर रहा है। लेकिन रुकिए आपको क्या लगता है कि ये वीडियो असली है? 

यह भी पढ़ें | Elon Musk और Twitter को लेकर अब सामने आई यह बड़ी खबर, पराग अग्रवाल ने किया यह खुलासा

AI से बनाई गई वीडियो

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, ये वीडियो असली नहीं है बल्कि AI जनरेटिड है, यानि इसे AI की मदद से बनाया गया है। 34 सेकेंड के इस वीडियो में एलन मस्क जैसे दिखने वाला व्यक्ति रोबोट से बाल कटवा रहा है और साथ-साथ रोबोट से बाते भी कर रहा है। 

वीडियो में अलग-अलग कपड़ों में एलन मस्क जैसा दिखने वाले शख्स के रोबोट द्वारा बाल काटे जा रहे हैं। लेकिन हम आपको फिर से बता देना चाहते हैं कि ये असली वीडियो नहीं हैं यानि असल में एलन मस्क रोबोट से बाल नहीं कटवा रहे हैं, बल्कि इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है। इस वीडियो को एलन मस्क के अकाउंट से भी नहीं पोस्ट किया गया है। 

यह भी पढ़ें | Elon Musk: जानिये एलन मस्क ने कैसे क्रैक की Twitter की डील, फ्री स्पीच को लेकर कही ये बातें

AI से कैसे बनाए जाते हैं वीडियो

आजकल इंटरनेट पर ऐसे कई टूल्स, वेबसाइट्स और एप्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से किसी भी शख्स की ऐसी वीडियो बनाई जा सकती है। इसके लिए बस AI को कमांड देनी होती है कि आपको किस तरह की वीडियो चाहिए और AI खुद-ब-खुद जनरेट करके दे देता है।  










संबंधित समाचार