Emergency Landing: ‘मलेशिया जा रहे अंतरराष्ट्रीय विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग, जानिये पूरा अपडेट
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सवार एक यात्री को सीने में दर्द की शिकायत के बाद विमान को शुक्रवार को आपात स्थिति में यहां उतारा गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सवार एक यात्री को सीने में दर्द की शिकायत के बाद विमान को शुक्रवार को आपात स्थिति में यहां उतारा गया।
यह भी पढ़ें |
मलेशिया: उत्तर कोरिया के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने की योजना नहीं
उन्होंने बताया कि सऊदी अरब के जेद्दा शहर से उड़ान भरने वाले इस विमान में लगभग 280 यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ें |
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मलेशिया में रामकृष्ण मिशन समेत इस खास मंदिर की यात्रा की, जानिये ये बड़ी बात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक, वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) से विमान उतरने की अनुमति मिलने के बाद जैसे ही विमान चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरा, सीने में दर्द की शिकायत करने वाले यात्री को पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया।