यूपी में पुलिस और चोरी की भैंस ले जा रहे बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अपराधी को लगी गोली
बदायूं जिले के बिल्सी कोतवाली क्षेत्र में अपने साथ चोरी की गई दो भैंस ले जा रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि तीन अन्य बदमाश मौके से भाग गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बदायूं: जिले के बिल्सी कोतवाली क्षेत्र में अपने साथ चोरी की गई दो भैंस ले जा रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि तीन अन्य बदमाश मौके से भाग गये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिल्सी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि यह मामला थाना क्षेत्र के गांव रसौली का है। उन्होंने कहा कि आधी रात के करीब पुलिस को सूचना मिली कि चार बदमाश अपने साथ चोरी की गई दो भैंस लेकर जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
सहारनपुर का इनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल, गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
कुमार ने कहा कि इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को घेर लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण की चेतावनी देने के बावजूद बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं।
उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में गोली लगने से एक बदमाश भूरा घायल हो गया जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
यह भी पढ़ें |
Farrukhabad : पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हजार का फरार इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर कई थानों के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये और बदमाश से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि बदमाश के अन्य साथियों सलमान,ईशान व इसरार की तलाश की जा रही है।