Uttar Pradesh: बदायूं में मुठभेड़ में बाइक चोर ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल, बदमाश को भी लगी गोली

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में चोरी की मोटरसाइकिल ले जा रहे बदमाशों से हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुठभेड़ में  बदमाश को भी लगी गोली
मुठभेड़ में बदमाश को भी लगी गोली


बदायूं:  उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में चोरी की मोटरसाइकिल ले जा रहे बदमाशों से हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उझानी के पुलिस क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि उझानी थाना क्षेत्र में तीन बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल लेकर जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने नाना खेड़ा गांव पहुंचकर बदमाशों को घेर लिया

यह भी पढ़ें | Encounter in UP: फर्रुखाबाद में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश की मौत, कई मामलों में था वांछित, दो सिपाही भी घायल

उन्होंने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी गोली लगी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो एक बदमाश ने नुकीली चीज से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

यह भी पढ़ें | Encounter in Noida: नोएडा मुठभेड़ में पुलिस को मिली सफलता, एक बदमाश घायल

सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि एक भाग गया। बदमाशों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार