रायबरेली: 40 से अधिक मुकदमे दर्ज, पुलिस और वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़

डीएन ब्यूरो

रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पिछले दिनों डलमऊ में किसान की निर्मम हत्या के बाद घर में पड़ी डकैती के मामले में वांछित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



रायबरेलीः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पिछले दिनों डलमऊ में किसान की निर्मम हत्या के बाद घर में पड़ी डकैती के मामले में वांछित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक बछरावां का रहने वाला बदमाश रामबहादुर गुरबक्शगंज के रास्ते लालगंज होते हुए कानपुर भागने की फिराक में था। दाऊदनगर रामपुर मोड़ पर बदमाश का एसओजी और गुरबख्शगंज पुलिस से आमना-सामना हुआ। पुलिस से बचने के लिये बदमाश ने देसी तमंचे से फायर कर दिया।

यह भी पढ़ें | Encounter in Raebareli: अधेड़ की लूट के बाद हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी, इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के बाद पकड़े गये बदमाश रामबहादुर पर कानपुर और औरैय्या में 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में 5 लोगों को जिंदा जलाने के मामले का पर्दाफाश, दंपत्ति गिरफ्तार, जानिये पूरी साजिश

किसान की हत्या के मामले में था वांछित

पुलिस के मुताबिक बीती आठ दिसम्बर को डलमऊ थाना इलाके के नरसवां गांव में किसान के घर डकैती पड़ी थी। इस मामले में डकैत गैंग का छठवां सदस्य रामबहादुर भी वांछित था। उसके पांच साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस रामबहादुर से जुड़े अन्य मामलों को भी खंगाल रही है।










संबंधित समाचार