Encounter in Deoria: देवरिया में मारपीट में घायल दोनों भाइयों की मौत, हत्यारोपी का दिनदहाड़े एनकाउंटर

डीएन ब्यूरो

देवरिया में मारपीट में घायल दो भाइयों की मौत के बाद पुलिस ने हत्यारोपी का दिनदहाड़े एनकाउंटर कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायल को अस्पताल ले जाती पुलिस
घायल को अस्पताल ले जाती पुलिस


देवरिया: जनपद के खुखूंद थाना क्षेत्र के बरवां में मारपीट में घायल दो भाइयों की मौत के बाद पुलिस ने अबसे थोड़ी देर पहले बुधवार को हत्यारोपियों में शामिल एक आरोपी का दिनदहाड़े एनकाउंटर कर दिया। पुलिस एनकाउंटर में आरोपी को गोली लगी है।

एनकाउंटर में गोली लगने से घायल आरोपी मुकेश यादव को पुलिस ने इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। 

पुलिस का कहना है कि आरोपी मुकेश यादव को मेडकल के लिये ले जाया जा रहा था, इसी दौरान उसने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे रुकने को कहा लेकिन वह फरार होने लगा, जिस कारण पुलिस कार्रवाई में उसे गोली लगी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गत दिनों तेज बाइक चलाने को लेकर हुए विवाद में छह फरवरी की रात को खुखूंद थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा उपाध्याय गांव में मुकेश यादव समेत चार आरोपियों ने दो सगे भाइयों तारकेश्वर गुप्ता और दिनेश गुप्ता के साथ मारपीट की थी। 

यह भी पढ़ें | देवरिया में बुजुर्ग की हत्या पर पुलिस का बड़ा खुलासा, जानिये कौन निकला कातिल

मारपीट में घायल दिनेश गुप्ता की 6 फरवरी को ही मौत हो गई थी। जबकि उसके भाई तारकेश्वर गुप्ता ने आज बुधवार की सुबह एसजीपीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

पुलिस ने मारपीट और मौत के मामले में चार आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों में रामगणेश यादव, मनीष यादव,.मुकेश यादव निवासी बरवा उपाध्याय थाना खुखुन्दू और अनिल यादव निवासी पोखरभिण्डा  रामपुर कारखाना जनपद देवरिया शामिल है।

यह भी पढ़ें | Kasganj में Police का बड़ा Action, ऐसे कर दिया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

घटना में घायल दूसरे भाई दिनेश गुप्ता की मौत के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने गिरफ्तार चार आरोपियों में से एक आरोपी मुकेश यादव को आज एनकाउंटर में घायल कर दिया।  

इससे पहले सीओ दीपक शुक्ला ने कहा कि इलाज के दौरान दूसरे मारपीट में घायल दिनेश गुप्ता की भी बुधवार सुबह मौत हो गई है। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।










संबंधित समाचार