फतेहपुर: पुल के नीचे अतिक्रमण और गंदगी का कैसे लगा अंबार, ग्रामीण आक्रोशित
फतेहपुर जनपद में नेशनल हाईवे पर जिस जगह पर लोगों की सुविधाओं के लिये पुल का निर्माण होना था, आज वहां अतिक्रमण और गंदगी का आलम पसर गया है।
औंग (फतेहपुर): नेशनल हाईवे पर जिस जगह पर लोगों की सुविधाओं के लिये पुल का निर्माण होना था, आज वहां अतिक्रमण और गंदगी का आलम पसर गया है। पुल के नीचे ठेलों और अस्थायी दुकानों की बढ़ती संख्या से यहां कचरे का अंबार लग गया है। इन दुकानों से निकलने वाला कचरा पुल के दोनों ओर फेंका जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुल के नीचे अब अवैध पार्किंग स्थल बन गया है, जहां छोटी-बड़ी गाड़ियां खड़ी की जाती हैं। स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि लोग पुल के नीचे खुले में शौच तक करने लगे हैं, जिससे आसपास बदबू और गंदगी का स्तर कई गुना बढ़ गया है।
हालांकि, ग्राम प्रधान की ओर से सफाई व्यवस्था की जाती है, लेकिन यह सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। सफाई के कुछ ही समय बाद फिर से कचरे के ढेर लग जाते हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में चोरी की बड़ी घटना, लोगों में दहशत
अधिकारियों की अनदेखी
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चौराहा कानपुर, प्रयागराज, हमीरपुर, जहानाबाद और शिवराजपुर जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ता है। यहां से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं, लेकिन पुल के नीचे ठेलों और अस्थायी दुकानों के कब्जे ने सड़क को संकरी बना दिया है।
इन दुकानों का कचरा पुल के नीचे सड़ता रहता है, लेकिन हाईवे अधिकारी समस्या से वाकिफ होने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पूर्व प्रधान अखिलेश शुक्ला ने इस समस्या को लेकर एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) में शिकायत (कंप्लेन नंबर: 12515095) दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में चिकनपॉक्स रोकने और इम्युनिटी बढ़ाने के लिये छात्रों को दी गई ये खास औषधि
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि हाईवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को मिलकर इस समस्या का समाधान करना चाहिए। अतिक्रमण हटाकर पुल के नीचे सफाई और शौचालय जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि यहां का माहौल सुधर सके और लोगों को राहत मिले।