Fatehpur News: फतेहपुर में तीन पुलिसकर्मियों पर ईंट से हमला, जानिये पूरी घटना
फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव के पास एक बाइक सवार युवक ने शनिवार शाम को पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। तीन पुलिसकर्मियों पर ईंट पर हमला किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव के पास एक बाइक सवार युवक ओमकार सोनकर ने बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर दिया। पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। युवक ने ट्रक चालक की पिटाई कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीड़ित ट्रक चालक ने पुलिस से मामले की शिकायत की। सूचना पर पीआरवी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मारपीट कर रहे युवक को अलग करने लगे।
पुलिसकर्मियों से मारपीट
यह भी पढ़ें |
घिनौनी हरकत: फतेहपुर में दलित युवक का सिर मुंडवाकर घुमाया, गांव में तनाव, जानिये पूरा मामला
गुस्साये युवक ने पुलिस कर्मियों से भी मारपीट शुरू कर दी। युवक ने पुलिसकर्मियों पर ईंट से हमला कर उनको घायल कर दिया।
शराब के नशे में
इस मामले में थाना प्रभारी वृदांवन राय ने बताया कि बाइक सवार युवक ओमकार सोनकर शराब के नशे में बाइक लेकर अजमतपुर गांव के पास पहुचा और बीच सड़क पर बाइक अचानक खड़ी कर दिया। जिससे पीछे से आ रहे ट्रक से टक्कर लग गई। टक्कर लगने के कुछ देर बाद युवक ने ईंट मारकर ट्रक का शीशा तोड़ दिया और से मारपीट किया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फतेहपुर में एनएच-2 पर जानिये कैसे लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाह
तीन पुलिसकर्मियों को मारी ईंट
सूचना पर पहुची पीआरवी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुचे तो पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दिया। थाने से और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो युवक ने ईंट मारकर तीन पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया।
ट्रक चालक के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।