Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की ओर जाने वाले National Highway से हटाया गया अतिक्रमण, दुकानदारों में मची अफरा-तफरी
महाकुंभ की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे से अतिक्रमण हटाया गया है। जिसकी वजह से दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में नगर पंचायत ऊंचाहार में पुलिस प्रशासन ने सोमवार को एक बड़ा अभियान चलाते हुए ऊंचाहार चौराहे पर स्थित अवैध अतिक्रमण को हटाया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस अभियान में फुटपाथ पर लगे दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई महाकुंभ के दौरान सुगम यातायात और नगर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।
अभियान के दौरान मौके पर ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार, तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित, और नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई का नेतृत्व करते हुए दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों को समझाया कि अवैध अतिक्रमण न केवल यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि शहर की सुंदरता को भी खराब करता है।
छोटे दुकानदारों मिलेगी वैकल्पिक व्यवस्था
यह भी पढ़ें |
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिये खातों में पैसे, रोडवेज चालक और परिचालकों के बल्ले-बल्ले
अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी भी दुकानदार को अनावश्यक परेशानी न हो। छोटे दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने कहा कि महाकुंभ जैसे ऐतिहासिक आयोजन को देखते हुए नगर में स्वच्छता और सुव्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।
प्रशासन ने दी चेतावनी
अभियान के तहत फुटपाथ और मुख्य सड़क के किनारे लगे ठेले, गुमटियां, और अस्थाई दुकानों को हटाया गया। प्रशासन ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई दोबारा अतिक्रमण करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे नगर की व्यवस्था में सुधार होगा।
तहसीलदार ने स्थानीय लोगों से की अपील
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: महाकुंभ 2025 से पहले डीएम हर्षिता माथुर ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
तहसीलदार ने बताया कि महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने जाने में कोई समस्या न हो। ऐसे में नगर की सड़कों को जाममुक्त रखना बेहद आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दें। जिससे महाकुंभ का आयोजन सफल और यादगार बन सके।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: