मजबूत इंग्लैंड का सामना आज बेदम श्रीलंका से
विश्व की नंबर एक टीम और मेजबान इंग्लैंड का विश्वकप में शुक्रवार को मुकाबला टूर्नामेंट में अबतक अपनी छाप छोड़ पाने में नाकाम रही श्रीलंका से होगा।
लीड्स: विश्व की नंबर एक टीम और मेजबान इंग्लैंड का विश्वकप में शुक्रवार को मुकाबला टूर्नामेंट में अबतक अपनी छाप छोड़ पाने में नाकाम रही श्रीलंका से होगा। इंग्लैंड के पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ आठ अंक हैं और वह अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है जबकि श्रीलंका की टीम पांच मैचों में एक जीत, दो हार और दो रद्द परिणाम के साथ फिलहाल छठे स्थान पर मौजूद है।
???
Headingley looking an absolute dream ahead of #ENGvSL! ?#CWC19 pic.twitter.com/4UCQOyUcXsयह भी पढ़ें | इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में आज होगा महामुकाबला
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 21, 2019
श्रीलंका के खाते में चार अंक हैं। इंग्लैंड को एकमात्र हार पाकिस्तान के हाथों मिली है, वहीं श्रीलंका ने अपनी एकमात्र विजय टूर्नामेंट में निचले पायदान पर चल रही अफगानिस्तान के खिलाफ हासिल की थी। मेजबान इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
उसने ओपनिंग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन के बड़े अंतर से पराजित किया था। लेकिन दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने इस विश्वकप का पहला उलटफेर करते हुए इंग्लैंड की टीम को मात दी थी। हालांकि पाकिस्तान से मिली हार से सबक लेते हुए इंग्लिश टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार तीन मुकाबले जीतकर उसने बता दिया कि वह टूर्नामेंट की प्रबल दावेदारों में से एक है।
यह भी पढ़ें |
इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
इंग्लैंड ने बंगलादेश, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ 150 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी। अगर विंडीज के साथ मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो मेजबान टीम ने इस विश्वकप के अन्य मुकाबलों में पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है। (वार्ता)