Crime in UP: एटा में पिता से नहीं मिले 100 रुपये, घर से निकला बेटा, सुबह मिला शव; जानिये पूरी क्राइम मिस्ट्री
एटा में एक पिता द्वारा बेटे को सौ रुपये देने से मना करने पर बेटा नाराज होकर घर से निकल गया और अगली सुबह उसका शव नाले में पड़ा मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज कस्बे के मोहल्ला रामप्रसाद गौड स्थित गंदे नाले में शुक्रवार सुबह को 24 वर्षीय युवक का मृत अवस्था में शव पड़ा मिला है। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने नाले में पड़े शव को देखकर अलीगंज थाना पुलिस को सूचना की। नाले में शव मिलने की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला है। सूचना मिलते ही मोहल्ला नज़फ़ अली निवासी रामप्रकाश मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मृत युवक की पहचान अपने 24 वर्षीय बेटे धर्मवीर के रूप में की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
Etah: नदी में डूबी किशोरियों की तलाश जारी, 30 घंटे से चल रहा है सर्च ऑपरेशन
शराब पीने का आदी था युवक
मृतक युवक के पिता ने बताया है कि उनका बेटा शराब पीने का आदी था। उसने दीवाली के पर्व पर पटाखे लाने के लिए सौ रुपए मांगे थे। उन्होंने सोचा वह पैसे लेकर जायेगा और शराब पी लेगा, इसलिए उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। पिता के मना करने पर वह जिद करने लगा और जबरदस्ती पचास रुपए लेकर घर से निकला गया। वह देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचा। मृतक के पिता रात भर उसकी इंतजार करते रहे और आज सुबह नाले में उसके शव पड़े होने की सूचना मिली।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण
यह भी पढ़ें |
एटा में बड़ा हादसा, कलश विसर्जन के दौरान नदी में डूबी 6 किशोरियां, 2 की तलाश जारी
वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निर्दोष सेंगर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवक दिन रात शराब पीने का आदी था। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com