Kushinagar: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, केस दर्ज
यूपी के कुशीनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
कुशीनगर: जनपद में तमकुहीराज के डिबनी बंजरवा चौकी क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग गांव के कुशवाहा टोले में बुधवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी। इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना के बोधा छापर निवासी जीउत भगत ने अपनी पुत्री 25 वर्षीय आरती की शादी तीन साल पहले उक्त गांव के गोविंद कुशवाहा से की थी। आरती का पति गोविंद जेसीबी चालक है। मृतिका के पिता ने तहरीर में लिखा है कि गोविंद को नशे की लत थी। वह आये दिन उसकी पुत्री से मारपीट करता था।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: लड़की के परिजनों ने की मजनू की धुनाई, मौसा के घर शादी के बहाने पहुंचा था प्रेमिका के घर
मृतिका की सास भी उससे झगड़ा करती थी। घर बनवाने व लोन पर खरीदी बाइक की किश्त जमा करने के नाम पर आये दिन उससे पैसों की मांग करता रहता था। घटना वनाले दिन रात आठ बजे तक उसकी पुत्री ने मायके में फोन पर बातचीत की। रात 11 बजे सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। फिलहाल पुलिस ससुर राजवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक का बयान
प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा। ससुर को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य लोगों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें |
Agra: घर में मीट बनाने को लेकर दो भाइयों में हुई मारपीट, फंदे पर लटके युवक को पुलिस ने बचाया