इटावा: सपा सांसद आदित्य यादव ने योगी सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात...
यूपी के इटावा में सपा सांसद आदित्य यादव ने गुरुवार को योगी सरकार पर धावा बोला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इटावा: बदायूं के सपा सांसद आदित्य यादव ने गुरुवार को अपने गृह जिले इटावा के भरथना में एक जिम के शुभारंभ के अवसर पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से आक्रोश देखा जा रहा है, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 2027 से पहले योगी सरकार सत्ता से बेदखल हो सकती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बकौल आदित्य यादव 2024 के संसदीय चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखा गया वह 2027 तक और भी जोरदार नजर आयेगा लेकिन उत्तर प्रदेश में जिस तरह से आक्रोश से देखा जा रहा है हो सकता है की 2027 से पहले ही राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों में बदलाव देखा जाए, निश्चित तौर पर यह बदलाव सत्ता परिवर्तन का संकेत दे रहा है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सैफई महोत्सव के संस्थापक रणवीर सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
उन्होंने बदायूं संसदीय सीट के चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि बदायूं की परिस्थितियों इस्तीफा बिल्कुल विपरीत थी लेकिन जब उनके पिता शिवपाल सिंह यादव चुनाव प्रचार में जुटे तो हालत समाजवादी पार्टी के पक्ष में आकर के खड़े हो गए।
उन्होंने अपने बड़े भाई धर्मेंद्र यादव से हुई वार्ता का जिक्र करते हुए कहा कि 4 जून जब चुनाव नतीजा सामने आया था तब पिछड़ना शुरू हुआ लेकिन तब भाई धर्मेंद्र यादव की बात याद आई उन्होंने कहा था कि बदायू पहले पिछड़ता है बाद में जब गुन्नौर विधानसभा का वोट खुलना शुरू होगा तो आगे बढ़ना शुरू हो जायेगा और हुआ भी यही।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने निकाली सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा, लोगों को दिए सामाजिक सन्देश
यादव ने भरथना के ही मूल निवासी बदायू के जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह का की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी निष्पक्ष कार्य शैली के चलते उनकी जीत संभव हुई है।
उन्होंने कहा कि बेशक संसदीय चुनाव में समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में 37 संसदीय सीटे हासिल हुई है लेकिन अब पार्टी को अपने वोट बैंक के अलावा अन्य वर्ग को भी अपने साथ खड़ा करना होगा यह तभी संभव होगा जब पार्टी कहां निचले स्तर से लेकर के शीर्ष स्तर तक के कार्यकर्ता इस पूरी प्रक्रिया में जी जान से जुटेंगे।